कैबिनेट की बैठक में हुए निर्णय के बाद नगर निगम सीमा विस्तार वाले क्षेत्र में अभी नहीं वसूल सकेगा टैक्स

लखनऊ में सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में लिए गए निर्णय का लाभ प्रयागराज नगर निगम सीमा में शामिल नैनी, झूंसी, फाफामऊ और झलवा के करीब 50 हजार मकान मालिकों को होने जा रहा है। इन लोगों को हाउस टैक्स तब तक नहीं लिया जायेगा जब तक वहां पर पूरी तरह से विकास कार्य नहीं करा लिया जाता है। दरअसल पिछले दिनों शामिल किये गए इलाकों में सर्वे कराकर गृहकर वसूलने की तैयारी की जा रही थी, एक अनुमान के मुताबिक इन भवन स्वामियों से करीब 20 करोड़ सालाना हाउस टैक्स का अनुमान था।

सीमा से सटे दो सौ गांव हुए थे शामिल

31 दिसंबर 2019 को अधिसूचना जारी करने के बाद जिले के सीमा से सटे दो सौ से अधिक गांवों को नगर निगम की सीमा में शामिल किया गया था। ग्राम प्रधानों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद अधिसूचित इलाकों में बुनियादी सुविधाएं विकसित करने की जिम्मेदारी नगर निगम की हो गई थी । साल भर की कवायद के बाद सीमा विस्तार में शामिल झूंसी, फाफामऊ के साथ झलवा आदि के लिए नए जोन बनाए गए। पांच जोनों से संख्या बढ़कर आठ की गई थी।

मूलभूत सुविधाओं को करना होगा डेवलप

नगर निगम सीमा में शामिल नैनी के अरैल, लवायन, चक इमाम अली, मुक्ता विहार के साथ इंडस्ट्रियल एरिया। वहीं झूंसी में न्याय नगर के पार छतनाग, नैका और फाफामऊ में शांतिपुरम कॉलोनी के आसपास के गांवों में सड़क, पानी, स्ट्रीट लाइट आदि सुविधाएं उपलब्ध करानी होगी।

गृहकर का निर्धारण होने के बाद जलकर और सीवरकर भी लगना तय था, क्योंकि गृहकर के आधार पर ही इन करों का भी निर्धारण जलकल विभाग करता है। बहरहाल, कैबिनेट के फैसले का सीधा लाभ इन परिवारों को मिलेगा। कैबिनेट की बैठक में विकास काम के बगैर शहर में शामिल गांवों में गृहकर न लगाने का निर्णय हुआ है।

आप बता रहे हैं कि कैबिनेट का फैसला है तो इस पर शासनादेश जारी होने में टाइम लगेगा। शासनादेश प्राप्त होने के बाद ही हम कुछ बोलने के लिए अधिकृत होंगे।

पीके मिश्रा

मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, नगर निगम प्रयागराज