प्रयागराज (ब्यूरो)। मुट्ठीगंज के व्यापारियों द्वारा मंगलवार को महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी के लिए आभार रैली निकाली गई। व्यापारियों ने कहा कि जीआईएस सर्वे रिपोर्ट के बाद बढ़े हुए हाउस टैक्स के चलते लोग परेशान थे। चुनावी प्रचार में उमेश चंद्र गणेश ने वादा किया था कि जीतने पर वह हाउस टैक्स पर जीआईएस सर्वे को समाप्त करेंगे। रविवार को सदन की बैठक में उन्होंने अपना वादा पूरा करके जनता के शुभचिंतक होने का परिचय दिया। महापौर की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। व्यापारियों के द्वारा रैली में महापौर का आभार जताते हुए नारा लगाया गया।

महापौर ने रोपित किया पौध
अरैल स्थित सर्वेश्वर महादेव मंदिर परिसर में मंगलवार को महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी द्वारा पौध रोपण किया गया। करीब 35 पौधों को रोपित करने के बाद महापौर ने आवाम व आए हुए भक्तों से पौध रोपण के लिए आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सावन के इस पवित्र महीने में पौध की रोपाई करने से पुण्य अर्जित होता है।