- इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से लॉ में रिसर्च कर रही सिंगर कंचन मीणा
- संगम नगरी से शुरू हुई थी संगीत की साधना
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: संगम नगरी से संगीत की साधना शुरू करके नाम रोशन करने वाली कंचन मीणा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। एक बार फिर वह अपने नए म्यूजिक एलबम को लेकर सुर्खियों में है। सोमवार को उनके नए म्यूजिक एलबम की लांचिंग हुई। दूसरी और इनकी तीसरी एल्बम सांग 'थोड़ी सी जो पी ली है' को होली पर्व के लिए रिलीज किया गया। एलबम की पूरी शूटिंग गोवा में हुई है।
चित्तौड़गढ़ की रहने वाली है कंचन
सिंगर कंचन मीणा मूलरूप से राजस्थान के चित्तौड़गढ़ की रहने वाली हैं। पिता सेंट्रल गवर्नमेंट में नियुक्त थे, इसलिए इनकी परवरिश दिल्ली में हुई। आईपीएस अधिकारी से शादी होने के बाद वह 1999 से यूपी में रहने का मौका मिला। इसके बाद उन्होंने अपने संगीत की साधना प्रयागराज से शुरू की। हालांकि इनके गुरु गुरू गणेश प्रसाद मिश्रा बनारस घराने से ताल्लुक रखते हैं। जो लखनऊ में रहते हैं। कंचन वर्तमान में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से लॉ में रिसर्च स्कालर है ।
आईजी पति सदैव करते हैं इनको प्रेरित
सिंगर कंचन मीणा के पति बीआर मीणा आईजी पूर्वी जोन यूपी के पद पर तैनात हैं। वह हमेशा ही पत्नी कंचन को सिंगिंग के लिए प्रेरित करते रहे हैं। कंचन कहती हैं कि यही कारण है कि आज इनके गानों का एलबम लोगों के बीच में धमाल मचा रहा है। जो सोशल मीडिया और यूट्यूब, फेसबुक पर बड़ी ही तेज़ी से वायरल हो रहा है। एलबम के म्यूजिक डायरेक्टर पुनीत श्रीवास्तव है। वीडियो डायरेक्टर धर्मेश पटेल हैं।