प्रयागराज (ब्यूरो)। जावेद अहमद उर्फ पंप ने अपना दो मंजिला मकान करेली के जेके आशियाना में बनवाया था। यहां से पुलिस को दो तमंचा, कारतूस, आपत्तिजनक वस्तु, साहित्य और कागजाम मिले हैं। बवाल के आरोप में अटाला स्थित बड़ी मस्जिद के पेश इमाम समेत 24 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बता दें कि करेली के सैनिक कालोनी में रहने वाला जावेद अहमद वेलफेयर पार्टी आफ इंडिया का प्रदेश महासचिव है। बवाल में उसकी भूमिका के आधार पर पुलिस ने मास्टरमाइंड बताते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा। जांच में पता चला कि उसका दो मंजिला मकान अवैध तरीके से बना है।
दस बजे के बाद पहुंचा बुलडोजर
कार्रवाई को लेकर पीडीए और नगर निगम का दस्ता सुबह से मुस्तैद हो गया। दस बजे के बाद करेली थाने पर बुलडोजर भी तैनात कर दिया गया था। धीरे-धीरे फोर्स भी बढऩे लगी। ऐसे में लोगों को पता चल गया कि प्रशासन करेली में कोई बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है। लोग अपने घरों में कैद हो गए। थोडी देर बाद बुलडोजर और फोर्स सहित अधिकारियों की टीम जेके आशियानी स्थित जावेद के मकान पर पहुच गई। कुल 167 वर्गमीटर में बने दो मंजिला मकान को शाम सवा चार बजे तक पूरी तरह से धराशायी कर दिया गया। मकान की कीमत करीब पांच करोड़ रुपये आंकी गई है।