प्रयागराज ब्यूरो । खराब लिफ्ट में अचानक फंसे एक दर्जन लोगों की जान बाल-बाल बच गई। बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर के बीच लिफ्ट में फंसे लोगों में चीखपुकार मच गई। किसी तरह लोगों के द्वारा जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड के जवान पहुंचे और करीब डेढ़ घंटे के प्रयास बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाले।
सिविल लाइंस होटल की घटना
सिविल लाइंस ताशकंद मार्ग स्थित रामा कान्टीनेंटल होटल में लगी लिफ्ट से लोग सेकंड फ्लोर पर जा रहे थे। बताते हैं कि बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर के बीच लिफ्ट अचानक बंद हो गई। स्लिप करते हुए लिफ्ट तेजी के साथ नीचे आकर झटके से गिरे। इससे उसमें सवार लोगों के बीच चीख पुकार मच गई। खबर मिलने पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मेहनत के बाद लिफ्ट में फंसी प्रतिभा गोयल व किशन गोयल निवासी बस्ती, प्रदीप मुखर्जी, प्रमोद कुमार जैन व मीद खान, तारिक खान निवासी प्रयागराज और वाराणसी के अमरेश पांडेय, अफरोज जहां, डॉ। अल्का, पियूश अग्रवाल, पुनीत पांडेय देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव को सुरक्षित बाहर निकाला गया।