प्रयागराज (ब्‍यूरो)। मंडल के चारों जिलों में कुल 7.2 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा छोड़ी। प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर और प्रतापगढ़ में कुल 168 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे और इसमें से 109 केंद्र ्रप्रयागराज में बने थे। सबसे ज्यादा अनुपस्थिति कौशांबी जिले में रही। वहीं मंडल में प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी प्रो। राजेंद्र सिंह रज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय को दी गई थी। वहीं इस बार बीएड बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली ने कराई है।

कहां बने थे कितने केंद्र

प्रयागराज में 109 परीक्षा केंद्र, कौशांबी में 15, प्रतापगढ़ में 31 और फतेहपुर में 13 परीक्षा केंद्रों बनाए गए थे। चारों जिलों में 63349 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। पहली पाली में 58776 परीक्षार्थी उपस्थित थे और 4573 ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं दूसरी पाली में 58741 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 4608 परीक्षार्थी शामिल नहीं हुए। परीक्षा को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए डीएम संजय खत्री और एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने राजकीय बालिका इंटर कालेज, प्रयाग महिला विद्यापीठ इंटर कालेज व जमुना क्रिश्चियन इंटर कालेज परीक्षा केंद्र का भ्रमण कर जायजा लिया। उन्होंने यहां तैनात अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।

गर्मी भी नही डिगा सकी हौसला

पूरे प्रदेश में प्रयागराज में सर्वाधिक 109 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। यहां पर 41700 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। राज्य विवि के नोडल समन्वयक प्रो। विवेक कुमार ने बताया कि पहली पाली में 38754 उपस्थित रहे और 2946 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। वहीं दूसरी पाली में 38716 परीक्षार्थी उपस्थित थे और 2984 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। प्रयागराज में 92.9 प्रतिशत परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए और 7.1 प्रतिशत अनुपस्थित रहे। भीषण गर्मी और उमस में भी परीक्षार्थियों का हौसला डिगा नही। उन्होंने सेंटर पर समय से पहले पहुंचकर उपस्थिति दर्ज कराई।