प्रयागराज (ब्यूरो)। यह जानकारी जीएम एनसीआर प्रमोद कुमार ने शनिवार को एनसीआर मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान शेयर की। बताया कि जून 2022 तक एनसीआर के सभी रेल खंडों का विद्युतीकरण हो जाएगा। बताया कि इस वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में 184 रूट किलोमीटर के विद्युतीकरण का काम जोन में हो चुका है। उन्होंने बताया कि विद्युतीकरण का काम पूर्ण होने के बाद ट्रेनों के संचालन में समय का तो सुधार होगा ही साथ ही हर साल करोड़ों रुपये के डीजल की भी बचत होगी। समय पालनता में काफी सुधार हुआ भी है। कोरोना के पहले ट्रेनों की समय पालनता जहां 50 प्रतिशत थी, वह अब बढ़कर 90 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है। एनसीआर जोन में 96 फीसदी ट्रेनोंं का संचालन शुरू कर दिया गया है।
780 में से 752 ट्रेनों का संचालन शुरू
इसमें मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में 780 में से 752 वर्तमान समय में संचालित हो रही हैं। लेकिन, पैसेंजर ट्रेनों की संख्या अभी केवल 46 प्रतिशत ही है। इसमें वृद्धि की जाएगी। जीएम ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में माल लदान से रेलवे को 891.72 करोड़ रुपये की आय हुई है। पिछले वर्ष यह आंकड़ा 765.93 करोड़ रुपये था। इस दौरान जीएम ने अन्य उपलब्धियां भी गिनाईं।

टारगेट और उपलब्धियां
दिसंबर 21 तक छिवकी से नैनी के बीच तीसरी लाइन का हो जाएगा निर्माण।
कबाड़ की बिक्री से एनसीआर को 103.77 करोड़ रुपये की आय हुई।
मार्च 22 तक एनसीआर में 78 रेल ओवर ब्रिज चालू करने की योजना।
इस वित्तीय वर्ष में डीजल से चलने वाली 22 ट्रेनों में लगाए गए इलेक्ट्रिक इंजन।
2335 अवैध वेंडरों से वसूला गया 20.90 लाख का जुर्माना।
रेलवे टिकटों की कालाबाजारी में आरपीएफ ने पकड़े 41 दलाल।

उधमपुर एक्सप्रेस में भी 18 से एसी थ्री इकोनॉमी कोच
प्रयागराज से उधमपुर जाने वाली स्पेशल ट्रेन में भी एसी थ्री इकोनामी कोच लगने जा रहा है। 18 अक्तूबर से यह कोच गाड़ी संख्या 04141 प्रयागराज-उधमपुर एक्सप्रेस में लग जाएगा। अभी इस ट्रेन में एसी थ्री इकोनामी श्रेणी के दो कोच लगाए जाएंगे। सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को चलने वाली उधमपुर एक्सप्रेस में वर्तमान समय प्रयागराज से उधमपुर का एसी थ्री में किराया 1910 रुपये है, लेकिन एसी थ्री इकोनामी में 1815 रुपये ही किराया लगेगा। एसी थ्री एलएचबी कोच में 72 बर्थ होती हैं, जबकि इकोनामी कोच में बर्थ की संख्या 83 है।