प्रयागराज (ब्यूरो)। पहली पाली में सुबह 9:30 से 11:40 बजे के बीच 90.47 और दूसरी पाली में दोपहर दो से 4:10 बजे के बीच 88.45 फीसद अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी। प्रवेश प्रकोष्ठ के चेयरमैन प्रोफेसर आशीष सक्सेना ने बताया कि पहली पाली में बीए, बीएफए और बीपीए में दाखिले के लिए दोनों मोड (आनलाइन-आफलाइन) में प्रवेश परीक्षा हुई। आनलाइन मोड में 7816 के सापेक्ष 6669 यानी 85.32 फीसद ने परीक्षा दी और 1147 ने परीक्षा छोड़ दी। आफलाइन मोड में 24497 के सापेक्ष 22563 यानी 92.11 फीसद अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए और 1934 ने परीक्षा छोड़ दी। इस लिहाज से पहली पाली में कुल 32313 के सापेक्ष 29232 यानी 90.47 फीसद ने परीक्षा दी और 3081 ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली में बीएएलएलबी, एलएलएम और एमकाम में दाखिले के लिए दोनों मोड में प्रवेश परीक्षा हुई। आनलाइन मोड में 3170 के सापेक्ष 2704 यानी 85.30 ने परीक्षा दी और 466 ने परीक्षा छोड़ दी। आफलाइन मोड में 6980 के सापेक्ष 6274 यानी 89.89 फीसद ने परीक्षा दी और 1172 ने परीक्षा छोड़ दी। इस लिहाज से दूसरी पाली में 10150 के सापेक्ष 8978 यानी 88.45 फीसद ने परीक्षा दी। जबकि, 1172 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा में हिस्सा नहीं लिया।
प्रयागराज में 54 केंद्रों पर हुई परीक्षा
बीए, बीएफए, बीपीए, बीएएलएलबी, एलएलएम और एमकाम की प्रवेश परीक्षा के लिए अकेले प्रयागराज में कुल 54 केंद्र बनाए गए थे। इनमें पहली पाली में 14 केंद्र आनलाइन और 27 आफलाइन थे। दूसरी पाली में सात केंद्र आनलाइन और छह आफलाइन बनाए गए थे। यह परीक्षा आफलाइन मोड में नौ और आनलाइन मोड में 16 शहरों में कराई गई। परीक्षा के दौरान किसी तरह की शिकायत सामने नहीं आई। यह इस सत्र की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा थी।
आज प्रोफेशनल कोर्सेज की परीक्षा
अब शुक्रवार को इंस्टीट््यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज (आइपीएस) के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा कराई जाएगी। यह परीक्षा दो पालियों में आनलाइन मोड में कराई जाएगी। आइपीएस में दाखिले के लिए कुल 19477 ने आनलाइन आवेदन किया था। इनमें से 1827 ने आनलाइन शुल्क जमा करते हुए आवेदन की प्रक्रिया पूरी की थी। इसके लिए केवल एक केंद्र बनाए गए हैं।