प्रयागराज (ब्यूरो)। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित किए जा रहे प्रवेश परीक्षा में बुधवार को पहली पाली में बीएससी समेत 6 विषयों में दाखिले के लिए इंट्रेस एग्जाम हुआ। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रवेश प्रकोष्ठ के चेयरमैन प्रो। आशीष सक्सेना ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के दूसरे दिन पहली पाली में बीएससी की परीक्षा ऑफ लाइन मोड में आयोजित की गई। जबकि पीजीएटी -2 के अन्तर्गत आने वाले कोर्स में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा ऑन लाइन मोड में हुई। पीजीएटी -2 के अन्तर्गत एमएससी एग्रीकल्चरल साइंस, एमटेक इन अर्थ सिस्टम साइंस, मास्टर इन फाइन आर्ट, एमएससी इन टेक्सटाइल एंड एपेरल डिजाइनिंग, एमएससी बायोकेमेस्ट्री और एमएससी इन मैटेरियल साइंस कोर्स शामिल रहे। वहीं आफलाइन मोड में विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित बीएससी प्रवेश परीक्षा में रजिस्टर्ड अभ्यर्थिरूों की संख्या 11553 रही। जबकि परीक्षा में शामिल होने वाले कुल अभ्यर्थी 10133 रहे। वहीं परीक्षा छोडऩे वाले अभ्यर्थियों की संख्या 1420 रही। ओवरआल परसेंटेज 87.71 प्रतिशत रहा.पीजीएटी में ऑन लाइन परीक्षा के दौरान कुल 5860 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड रहे। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 4717 और अनुपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या 1143 रही। ओवरआल परसेंटेज 80.49 प्रतिशत रहा।
दूसरी पाली में भी दोनों मोड में हुई परीक्षा
दाखिले की दौड़ में बुधवार को दूसरी पाली में भी दोनों मोड में प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। बीकॉम और बीएससी होम साइंस की प्रवेश परीक्षा ऑफ लाइन मोड में हुई। जबकि पीजीएटी -2 के अन्तर्गत आने वाले कोर्स एमएससी इन एग्रीकल्चरल साइंस, एमपीएड, एमएससी इन इनवायरमेंटल साइंसेज, एमएससी इन डिजाइन एंड इनोवेशन इन रूरल टेक्नोलाजी, एमए वुमेन स्टडीज और मास्टर इन डेवलपमेंट स्टडीज में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। प्रवेश परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की संख्या को देखे तो ऑफ लाइन मोड में हुई बीकॉम व बीएससी होम साइंस की प्रवेश परीक्षा में रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों की संख्या 6085 और परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की संख्या 5499 रही। जबकि परीक्षा छोडऩे वाले अभ्यर्थियों की कुल संख्या 950 रही। प्रतिशत में देखे तो परीक्षा में कुल 90.37 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए। वहीं पीजीएटी के अन्तर्गत शामिल कोर्स में दाखिले के लिए हुई प्रवेश परीक्षा के दौरान ऑन लाइन मोड में शमिल रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों की संख्या 2450 रही। जबकि परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की कुल संख्या 2086 और परीक्षा छोडऩे वाले अभ्यर्थियों की संख्या 364 रही। प्रतिशत में उपस्थित अभ्यर्थियों की कुल संख्या 85.14 प्रतिशत रही।