- बिहार व यूपी के अभ्यर्थियों के लिए सिटी के 34 सेंटर्स पर आयोजित हुई परीक्षा
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: एसएससी की कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल यानी सीएचएसएल 2019 टीयर 2 का रविवार को आयोजन हुआ। इस दौरान 83.88 परसेंट अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा के लिए एसएससी की ओर से सिटी में कुल 34 सेंटर बनाए गए थे। इन सेंटर्स पर एसएससी मध्य क्षेत्र में शामिल प्रदेश यूपी और बिहार के अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। एसएससी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार मध्यक्षेत्र के अन्तर्गत परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 14074 अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। जबकि परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 11805 रही। यानी कुल 2269 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए।
सेनिटाइजेशन के बाद अभ्यर्थी को सेंटर में मिला प्रवेश
एसएससी की ओर से कोरोना को देखते हुए विशेष तैयारी की गई थी। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सेंटर में प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों को सेनेटाइजेशन की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। हालांकि सभी सेंटर्स पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हुई। एसएससी की ओर से परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। वहीं एसएसी की ओर से संडे को ही जूनियर ¨हदी ट्रांसलेटर परीक्षा-2020 पेपर-2 का भी आयोजन हुआ। इसके लिए सिटी में एक सेंटर बनाया गया था। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 405 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जबकि परीक्षा में कुल 357 अभ्यर्थी ही शामिल हुए।
- सीएचएसएस-2019 टियर-2 और जूनियर ¨हदी ट्रांसलेटर परीक्षा-2020 पेपर-2 का आयोजन हुआ। परीक्षा दौरान किसी भी प्रकार के हंगामा की सूचना नहीं है।
राहुल सचान
निदेशक एसएससी मध्य क्षेत्र