प्रयागराज (ब्‍यूरो)। इस अवसर पर कुल 559 बालक एवं 262 बालिकाओं को हितलाभ दिया गया। उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थियों ने आवेदन नहीं भरा है, वे भर कर उपलब्ध करा दें। जिससे माह दिसम्बर में उनको भी हितलाभ दिया जा सके। कहा कि इन सभी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का भी लाभ दिया जायेगा। सांसद केशरी देवी पटेल ने अपील किया कि सभी गांव में कैम्प लगाकर ई-श्रम के माध्यम से कामगारों का पंजीयन करायें। ग्राम प्रधानों से भी अपेक्षा की कि वह अपने-अपने गांव में पंजीयन कराना सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री सहायता योजना का लाभ उठावें
विधायक विक्रमाजीत मौर्य ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों, मजदूरों, शौचालय के लाभार्थियों, रेहड़ी पटरी वालों, कुम्हार, नाई, मोची, धोबी आदि के लिए ई-श्रम पोर्टल लागू किया गया है। जिसमें पंजीयन होने के उपरान्त लाभार्थी को मुख्यमंत्री दुर्घटना सहायता योजना के अंतर्गत दो लाख की सहायता और आयुष्मान योजना के अंतर्गत पांच लाख तक नि:शुल्क चिकित्सा का लाभ दिया जायेगा। संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन राकेश द्विवेदी उप श्रम आयुक्त प्रयागराज ने किया। इस दौरान सहायक श्रमायुक्त लालाराम, बंश बहादुर, शिवेन्द्र प्रताप सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, निरंकार सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारीगण तथा विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।