जमीन पर आ गया कोरोना संक्रमण का ग्राफ, शनिवार को 20 स्वस्थ हुए

कोरोना के खात्मे की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से कुल 8542 सैंपल की जांच की गई जिसमें से कुल दस मरीज सामने आए। वही 20 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। इनमें से दो मरीज अस्पताल में भती्र थे। अब तक जिले में 68470 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन से ठीक हो चुके हैं।

दस हजार से अधिक को लगी वैक्सीन

शनिवार को हुए कोरोना वैक्सीनेशन में कुल 10628 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिसमें से पहली डोज के लाभार्थियों की संख्या 9763 रही। वही अब तक जिले में 675868 लाभार्थियों का कुल वैक्सीनेशन हो चुका है। जिले में इस समय 37960 डोज मौजूद है। जिसमें से 212330 डोज कोवैक्सीन की है।

यलो फंगस को लेकर जांच शुरू

शहर में यलो फंगस का पहला मरीज सामने आने के बाद एमएलएन मेडिकल कॉलेज सतर्क हो गया है। यहां भर्ती बीस मरीजों के सैंपल लेकर माइक्रोबायलाजी लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं। यह सभी ब्लैक फंगस के शिकार हैं और इनमें यलो फंगस के लक्षणों की तलाश की जा रही है। बता दें कि पहला मरीज यूनाइटेड मेडिसिटी में सामने आया था।

जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या कम हो रही है। लोगों को चाहिए कि वह कोविड नियमों का पालन करें जिससे संक्रमण को पुन: फैलने स रोका जा सके।

डॉ। आरएस ठाकुर

एसीएमओ स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज