प्रयागराज (ब्यूरो)। ग्रामीण क्षेत्र में उपभोक्ताओं से ली जाएगी ये दर
ग्रामीण क्षेत्र में शून्य से 100 यूनिट तक की बिजली 3.35 रुपए प्रति यूनिट
ग्रामीण क्षेत्र में 101 से 150 यूनिट तक की बिजली 3.85 रुपए की प्रति यूनिट
-ग्रामीण क्षेत्र में 151 से 300 यूनिट तक की बिजली 5 रुपए प्रति यूनिट
-ग्रामीण क्षेत्र में 300 यूनिट से ऊपर की बिजली 5.50 रुपए प्रति यूनिट की दर से

शहरी क्षेत्र में उपभोक्ताओं से ली जाएगी ये दर
शून्य से 150 यूनिट तक 5.50 रुपए प्रति यूनिट
151 से 300 यूनिट तक 5.50 रुपए प्रति यूनिट
151 से 300 यूनिट तक 6.00 रुपए प्रति यूनिट
300 यूनिट से ऊपर 6.50 रुपए प्रति यूनिट

शहरी घरेलू उपभोक्ता के लिए अधिकतम सात रुपए के स्लैब को खत्म कर दिया गया है। एक तरह से साढ़े छह रुपए से ऊपर कोई चार्ज नहीं लगेगा। कुछ तो राहत है। अगर कोई डेढ सौ यूनिट इस्तेमाल करता है तो उसको 75 रुपए का फायदा मिलेगा। ठीक ही है।
अभिषेक सिंह, उपभोक्ता घरेलू - फोटो

पचास पैसे की राहत हमारे लिए बड़ी है। मकान में नौ कमरे है, उसी हिसाब से बिजली के उपकरण भी है। लगभग एक हजार से पंद्रह सौ रुपए प्रति माह का बचत होगी।
मनोज द्विवेदी,


सरकार की तरफ से यह संवेदनशीलता निश्चित रूप से बेहतर रिजल्ट देगी। सरकार का छोटा राहत लाखों उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत है।
वर्जन - गौरव विरेंद्र अग्रवाल, घरेलू उपभोक्ता

उत्तर प्रदेश में आज भी बिजली महंगी है। कंपेयर टू अदर स्टेट या देश की राजधानी दिल्ली के सापेक्ष। सरकार को चाहिए की ऐसा उपभोक्ता जोकि समय पर अपना बिजली का बिल अदा करते रहते है। उनको राहत देने की आवश्यकता है।
सुनील सिंह

- जिले के 8 लाख 14 हजार 626 हैं घरेलू उपभोक्ता
- ग्रामीण वन में दो लाख 67 हजार 391 हैं घरेलू उपभोक्ता
- ग्रामीण टू में दो लाख 98 हजार 407 हैं घरेलू उपभोक्ता
- सिटी के अंदर एक लाख 28 हजार 112 हैं घरेलू उपभोक्ता
- अर्बन में एक लाख 20 हजार 716 हैं घरेलू उपभोक्ता