प्रयागराज ब्यूरो । इस साल जिले से हजयात्रा पर 783 लोग जाएंगे। इतने ही लोगों ने यात्रा पर जाने के लिए अप्लाई किया था और सभी को सरकार ने जाने की हरी झंडी दे दी है। चयनित हज यात्रियों को आगे की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके लिए हज कमेटियों ने गाइड लाइन जारी कर दी है। जिसका पालन करने के बाद हज यात्री अपनी आगे की यात्रा पूरी कर सकेंगे।

कमेटी ने घोषित की लिस्ट

शनिवार को हज कमेटी आफ इंडिया ने हज पर जाने वालों की सूची जारी कर दी है। जिसमें प्रयागराज के 783 लोगों का नाम शामिल है। बता दें कि इस बार उप्र से हज पर जाने वालों का कुल कोटा 30 हजार का था और इसमें से 26786 ने आवेदन किया था। यही कारण है कि प्रत्येक जिले के लगभग सभी आवेदनकर्ताओं को जाने की अनुमति दे दी गई है।

साथ में लाना होगा कागजात

खुद्दामे हज कमेटी के महासचिव हाजी मोईन अहमद खां ने बताया कि हमारे करेली स्थित पालकी गेस्ट हाउस में सुबह दस से दोपहर दो बजे के बीच यात्री कागजात के साथ आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि यात्रियों को अपने साथ ओरिजिनल पासपोर्ट, एक कलर फोटो व्हाइट बैक ग्राउंड वाला, 81500 रुपए की अग्रिम राशि चेक या कैश, ब्लड शुगर रैंडम रिपोर्ट, सीबीसी रिपोर्ट, चेस्ट एक्सरे रिपोर्ट साथ में लानी होगी। सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद हज यात्रियों को स्वयं हज कमेटी लखनऊ के दफ्तर में जाकर कागजात जमा कराने होंगे। हज की पहली उड़ान 21 मई को प्रस्तावित की गई है।