प्रयागराज (ब्यूरो)। बार एसोसिएशन के 28 पदों के लिए हो रहे चुनाव में 199 प्रत्याशियों ने ताल ठोकी थी। बुधवार सुबह नौ बजे से वोटिंग शुरू हो गई। मार्निंग में वोटिंग की रफ्तार कुछ कम थी लेकिन जैसे जैसे दिन चढ़ा, वोटर्स की संख्या बढ़ती चली गई। दोपहर में दो बजे के बाद धुअंाधार मतदान हुआ। वकीलों ने अपने चहेते प्रत्याशियों के पक्ष में खुलकर वोटिंग की। इस बीच बनाए गए बीस गेटों पर समर्थक तख्ती और पम्फलेट लेकर खड़े रहे। उन्होंने वोटर्स को अपने प्रत्याशी का परिचय देकर वोट देने की अपील की।
नही चली मनमानी, दिखाई सख्ती
चुनाव में एल्डर्स कमेटी की सख्ती के चलते किसी भी प्रत्याशी का पांडाल नही लग सका। उनके पक्ष में चलते फिरते ही प्रचार किया गया। इस दौरान कमेटी के सदस्यों ने चुनाव के प्रत्येक पहलू पर नजर रखी। वरिष्ठ अधिवक्ता शशि प्रकाश सिंह, एनसी राजवंशी, टीपी सिंह, ओपी सिंह व अनिल तिवारी की पांच सदस्यीय एल्डर कमेटी के अलावा सीसीटीवी कैमरे से भी चुनाव की निगरानी की गई। जिस रंग के बैलेट पेपर थे उसी रंग की मतपेटियां भी बनाई गई थीं। इसका कारण था कि मतपत्रों की छटाई का काम तेजी से पूरा हो सके।
एक नजर में चुनाव
कुल मतदाता- 9659
जारी किए गए बैलेट पेपर- 8900
कुल मतदान- 7549
कुल टेंडर वोट पड़े- 3
कुल वापस किए गए बैलेट पेपर- 1351
अवैध घोषित किया गया मत- एक
पारदर्शी तरीके से होगी मतगणना
एल्डर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि मतगणना मैनुअल मोड पर होगी। प्रत्याशी स्वयं या उनके प्रतिनिधि मतगणना के दौरान उपस्थित रहेंगे। जिसकी निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी। जानकारी के मुताबिक मतदान के दौरान कुछ प्रत्याशी बूथ पर पहुंचकर प्रचार की कोशिश कर रहे थे। उन्हें सहायक चुनाव अधिकारियों ने रोका तो उन्हे बाहर जाना पड़ा। हालांकि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई।
नही मिली निकलने की जगह
दिनभर मतदान होता रहा और इस दौरान हाईकोर्ट परिसर के आसपास जबरदस्त जाम लगा रहा। जो लोग फ्लाई ओवर के बगल से कोर्ट परिसर के नजदीक पहुंचे, वह जाम में फंस गए। रोजाना की अपेक्षा अधिक संख्या में वाहन बुधवार को नजर आए। इनको जहां तक पार्क कर दिया गया था। चुनावी उल्लास और उत्साह के बीच पुलिसकर्मियों का जोश भी ठंडा नजर आया। यूपी क्राइम इंटेलीजेंस फोर्स के लीगल सेल के स्टेट प्रेसीडेंट एडवोकेट कुमार अमित ने हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं को मत अधिकार प्रयोग के लिए धन्यवाद दिया है।