प्रयागराज (ब्यूरो)। अधिशाषी अभियंता अनूप सिंह ने बताया कि बेली क्षेत्र में छापेमारी कर 13 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। 16 घरों का कम भार पर अधिक बिजली इस्तेमाल करने पर लोड बढ़ाया गया। बकाये पर 18 घरों का कनेक्शन मौके पर काटा गया। इस कार्रवाई के दौरान एसडीओ राजकुमार राव व जेई रोहित मौर्या भी मौजूद रहे। वहीं कल्याणी देवी एसडीओ अतुल गौतम ने बताया कि गऊघाट, फोर्ट रोड, कल्याणी देवी, करेली में अचानक छापेमारी कर 44 घरों में बिजली चोरी करते पकड़ा गया। एसडीओ प्रदीप गुप्ता और आरपी सिंह ने बताया कि बमरौली, तेलियरगंज में 15 बिजली चोरी पकड़ी गई। यह कार्रवाई आगे भी इसी तरह से जारी रहेगा।
दिन भर परेशान करती रही बिजली
इन दिनों ट्रांसफार्मर का जल जाना और गड़बड़ी आना आम बात हो गई है। जिसके चलते लोगों को कई-कई घंटे बिना बिजली रहने पर मजबूर है। सोमवार दोपहर करीब 1.30 बजे रामबाग उपकेंद्र से जुड़े आजाद नगर साउथ मलाका मोहल्ले में बत्ती चली गई। आधे घंटे तक आपूर्ति बहाल न होने पर उपकेंद्र पर लोगों ने जानकारी ली तो पता चला कि साउथ मलाका पुलिस चौकी के पास लगे ट्रांसफार्मर में गड़बड़ी आ गई है। कर्मचारियों ने मरम्मतीकरण किया, तब जाकर करीब 3.30 बजे आपूर्ति बहाल हुई। इस दौरान हजारों लोग उमस भरी गर्मी में परेशान होते रहे। देर शाम भी तकनीकी खराबी के चलते करीब 20 मिनट बिजली गुल रही। इसके पहले सुबह करीब 7.45 बजे बिजली कटी तो 8.30 बजे बहाल हुई। वहीं गंगा विहार कालोनी सुबह से रात दस बजे तक कई बार बिजली का आना-जाना जारी रहा। करेलाबाग क्षेत्र में भी बिजली हर एक घंटे में कटती रही।