प्रयागराज (ब्यूरो)। नगर आयुक्त रवि रंजन ने बताया कि इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। विशेष अभियान चलाया जाएगा। ब्याज माफी के लिए आवेदन देने और कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। भवन स्वामी प्रापर्टी टैक्स की वेबसाइट पर आनलाइन यह देख सकते हैं कि कितना ब्याज माफ हुआ। बकाया गृहकर जमा कर योजना का लाभ ले सकते हैं।

जलकर पर भी 31 मार्च तक ब्याज माफ

कोरोना महामारी के मद्देनजर लोगों और जनप्रतिनिधियों की मांग पर जलकर पर ब्याज माफी और सरलीकरण योजना को भी 31 मार्च-2022 तक महापौर ने बढ़ा दी हैं। यह योजना पहले 31 दिसंबर 2021 तक लागू की गई थी। इस संबंध में जलकल विभाग के महाप्रबंधक को भी आदेश जारी कर दिया गया है।

इस योजना का लोगों को लंबे समय से इंतजार था। एक जनवरी से यह लागू हो जाएगी। ओटीएस योजना के तहत लोगों पर बकाया करोड़ों के टैक्स से ब्याज माफ कर दिया जाएगा। इससे हजारों भवन स्वामियों को लाभ मिलेगा।

अभिलाषा गुप्ता नंदी, मेयर प्रयागराज