36
केंद्रों पर हुआ मतदान
08
बजे सुबह से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया
16803
वोटरों की जिले में रही कुल संख्या
75
प्रतिशत वोटिंग हुई थी वर्ष 2017 में
---------------------
प्रयागराज ब्यूरो । कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन 2023 के मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। सुबह आठ बजे से मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए वोटर कतार में लग गए। इस चुनाव में लगभग 69 प्रतिशत वोटर मताधिकार का प्रयोग किए। शांति और सुरक्षा के मद्देनजर डीएम सहित तमाम आला अधिकारी भ्रमण करते रहे। एक एमएनएनआइटी केंद्र छोड़ दिया जाय तो हर जगह शांति पूर्ण मतदान हुआ। प्रत्याशियों के समर्थक भी बूथों पर मतदान की स्थिति पर नजर गड़ाए रहे। राजनीतिज्ञों के मुताबिक पिछले बार की अपेक्षा इस मर्तबा छह फीसदी मतदान कम
हुआ है। मतदान की स्थिति को देखते हुए वह इस चुनाव में कांटे की टक्कर मान रहे हैं।
पीएसी के जवान भी रहे तैनात
सुबह आठ बजे से एमएलसी चुनाव के लिए शुरू हुआ मतदान शाम चार बजे तक चला। मतदान शुरू होने से पूर्व सभी 36 मतदान केंद्रों पर फोर्स का पहरा लग चुका था। डीएम व पुलिस अधिकारी भ्रमण करके सुरक्षा व शांति व्यवस्था का जायजा लेते रहे। दोपहर करीब डेढ़ बजे मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिक संस्थान (एमएनएनआइटी) मतदान केंद्र पर कुछ लोग विशेष कलर का गमछा बांधकर पहुंच गए। वह सभी मतदान के लिए पहुंचे थे। उन्हें देखकर निर्दल प्रत्याशी सुरेश त्रिपाठी के समर्थक विरोध करने लगे। दोनों पक्ष बहस बाजी और हंगामा शुरू कर दिए। हालांकि इनकी इस हरकत से मतदान पर कोई असर नहीं पड़ा। यहां हंगामें की खबर सुनते ही फोर्स के साथ अफसर पहुंच गए। एमएनएनआइटी पहुंचे डीएम व फोर्स को देखते ही हंगामा कर रहे लोग शांत हो गए। चेतावनी देते हुए अधिकारी वहां से चले गए। एक इसी मतदान केंद्र को छोड़ दिया जाय तो हर जगह माहौल पूरी तरह शांत रहा। सुरक्षा में व्यवस्था में सिविल पुलिस के साथ ही पीएसी के जवान भी तैनात रहे। मतदान शुरू होने से लेकर समाप्त होने तक हर केंद्रों पर वीडियोग्राफी कराई गई। सभी केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट और माइक्रो आब्जर्वर भी तैनात किए गए थे। इनके साथ 10 जोनल मजिस्ट्रेट मतदान प्रक्रिया पर नजर बनाए रहे। मतदान के बाद मतपेटिका संगम सभागार लाई गईं। अफसरों ने बताया कि यहां से देर रात कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतपेटिकाएं झांसी भेज दी गईं। क्योंकि मतों की गणना दो फरवरी को झांसी में ही होगी। मतपेटियों की सुरक्षा के लिए डिप्टी कलेक्टर रमेश मौर्या भी साथ में झांसी के लिए रवाना हुए।
आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप
समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव सोरांव में आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म करने की कोशिश की गई है। आरोप है कि सोरांव ब्लाक में भाजपा प्रत्याशी की होर्डिंग भीतर तक लगाई गई। यह खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन है।
शांतिपूर्ण व कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हुई। फुलप्रूफ सुरक्षा के साथ मतपेटिकाएं झांसी भेज दी गई हैं। क्योंकि मतों की गणना झांसी में ही होगी।
संजय कुमार खत्री, जिलाधिकारी प्रयागराज