- सोमवार को तीन लोगों ने तोड़ा दम

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कोरोना महामारी संक्रमण से राहत के संकेत दिखने लगे हैं। पिछले कई दिनों से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। लेकिन मौत का आंकड़ा अभी डरा रहा है। सोमवार को सिटी में कोरोना संक्रमित के नए केस की संख्या 65 रही। जबकि तीन लोगों की कोरोना से मौत हो गई। वहीं 174 लोगों ने कोरोना को मात दी है। सोमवार को 16 लोगों को हास्पिटल से डिस्चार्ज किया गया, तो वहीं होम आइसोलेशन खत्म करने वालों की संख्या 158 रही। इसके साथ ही होम आइसोलेशन खत्म करने वाले लोगों की कुल संख्या 67328 तक पहुंच गई।

10315 की हुई टेस्टिंग

कोरोना संक्रमण की कम हो रही रफ्तार के बीच भी टेस्टिंग जारी है। सोमवार को कुल 10315 लोगों की टेस्टिंग की गई। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से सिटी में लॉकडाउन के कारण संक्रमण पर काफी हद तक रोक लगाई जा सकी है। यही कारण है कि कोरोना संक्रमित के आंकड़े पिछले दिनों से लगातार कम हो रहे हैं।

ब्लैक फंगस के चार और नए मरीज मिले

सोमवार को ब्लैक फंगस के चार और नए मरीज मिले हैं। एक निजी अस्पताल में

तीन मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है। इनमें एक मरीज को एसआरएन में भर्ती कराया गया है जबकि एक को लखनऊ ले जाया गया। डॉक्टरों ने विशेष सावधानी बरतने को कहा है। वहीं कोरांव के एक अधेड़ को भी ब्लैक फंगस के कारण एसआरएन में भर्ती कराया गया है। एसआरएन में अब तक इस बीमारी के सात मरीज भर्ती कराए जा चुके हैं।

मरीजों में दो महिलाएं

झलवा स्थित यूनाइटेड मेडिसिटी अस्पताल में मिले ब्लैक फंगस के तीन मरीज में दो महिलाएं शामिल हैं.मेडिकल डायरेक्टर डॉ। प्रमोद कुमार ने बताया कि हाल में ही तीनों ने कोरोना को हराया था। बताया कि एक मरीज को एसआरएन व दूसरे को लखनऊ भेज दिया गया है। तीसरे मरीज के परिजन उसे लेकर चले गए।