पहली तिमाही में 37 लाख यूनिट सौर ऊर्जा का उत्पादन किया गया
वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में हासिल की गई उपलब्धियों को उत्तर मध्य रेलवे के जीएम वीके त्रिपाठी ने सोमवार को साझा किया। उन्होंने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में भी यात्रियों की सहूलियत के लिए काम किए गए। एनसीआर में अप्रैल से जून तक 64 फीसद ट्रेनों की औसत गति 110 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़ाकर 130 किमी प्रति घंटे कर दी गई है। कोरोना काल में 40 फीसद सामान्य लोगों (नान रेलकर्मी) का इलाज कर मदद की गई। आरपीएफ की टीम ने 164 बच्चों को उनके परिवार से मिलाया।
86 फीसद मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू
एनसीआर के जीएम वीके त्रिपाठी ने सोमवार को वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 86 फीसद मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को फिर से शुरू कर दिया गया है। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए एनसीआर की छह जोड़ी समर स्पेशल (82 ट्रिप) ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं। 2021-22 के लिए 'सौर मिशन-उत्तर मध्य रेलवे' को अपनाया है। जून 2021 तक जोन में विभिन्न जगहों पर 11 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्रों को चालू किया गया है। पहली तिमाही में 37 लाख यूनिट सौर ऊर्जा का उत्पादन किया गया है। टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय दल का रेलवे की ओर से उत्साहवर्धन भी किया जाएगा। जीएम ने कहा कि ट्रैक्शन पर चल रही कुल नौ जोड़ी ट्रेनों को 2021-22 की पहली तिमाही में इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन पर शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय अस्पताल प्रयागराज में 100 बेड वाले कोविड सेंटर हैं। इसके अलावा अस्पताल में आक्सीजन जेनरेटर प्लांट लगाने की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में अब तक की सबसे अच्छी माल ढुलाई की। अप्रैल-जून 2021-22 के दौरान पिछले वर्ष इसी अवधि में 3.24 मीट्रिक टन की अपेक्षा प्रारंभिक लोडिंग में 33.3 फीसद इजाफा के साथ 4.32 मीट्रिक टन ढुलाई की। इस बार मूल माल लदान की आय 437.57 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष की तुलना में 24.19 फीसद अधिक है।
प्रयागराज जंक्शन के पास यार्ड रिमाडलिंग का बढ़ा इंतजार
प्रयागराज जंक्शन पर यार्ड का रिमाडलिंग किया जाना है। इसके लिए तैयारी की जा रही है। एनसीआर के जीएम वीके त्रिपाठी ने कहा कि ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित न हो, इसका ध्यान रखते हुए काम किया जाना है। इस मुद्दे पर अफसरों की टीम मंथन कर रही है।