9 तहसील की टीमों ने किया विभिन्न प्रतियोगिताओं में पार्टिसिपेट
ALLAHABAD: 63वीं विद्यालयीय जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2017 का सोमवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ आगाज हुआ। मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में जिलाधिकारी संजय कुमार ने दीप प्रज्जवलित करके एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं की शुरूआत की। इसके बाद खिलाडि़यों ने शानदार तरीके से मार्च पास्ट निकाला। जिलाधिकारी ने सलामी ली। इस दौरान डीएम ने सभी खिलाडि़यों का उत्साह बढ़ाते खेलकूद को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव मदद देने की घोषणा की। इसके बाद उपशिक्षा निदेशक माध्यमिक मो। इब्राहिम ने चीफ गेस्ट को बैंज अलंकरण तथा टोपी देकर स्वागत किया। इसके बाद डीआईओएस आरएन विश्वकर्मा तथा संयोजक एवं संयोजिका अनय प्रताप सिंह ने चीफ गेस्ट को बुके देकर उनका स्वागत किया।
तहसील की टीमों ने किया पार्टिसिपेट
एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं के दौरान जिले की नौ तहसीलों की टीमों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में पार्टिसिपेट किया। पहले दिन खिलाडि़यों के लिए सीनियर व जूनियर आयु वर्ग में लंबी कूद, दौड़ की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें सीनियर बालक लंबी कूद में जनेश्वर यादव फूलपुर को प्रथम, जूनियर बालक बालक लंबी कूद में नीरज यादव सोरांव प्रथम, जूनियर बालिका लंबी कूद वैष्णवी सिंह नगर उत्तर प्रथम चुना गया। इसी प्रकार 800 मीटर दौड़ बालक सीनियर अजय यादव फूलपुर प्रथम, बालक जूनियर शिवदास पटेल करछना प्रथम, सब जूनियर 600 मीटर बालक वर्ग में प्रदीप कुमार यादव बारा प्रथम, सीनियर बालिका 800 मीटर दौड़ में अंजलि पटेल सोरांव प्रथम, जूनियर बालिका 800 मीटर दौड़ अंजलि पटेल सोरांव प्रथम, सब जूनियर बालिका 600 मीटर में पूनम प्रजापति करछना प्रथम, 100 मीटर दौड़ सब जूनियर नीरज यादव नगर दक्षिण प्रथम, 100 मीटर दौड़ जूनियर राहुल शर्मा प्रथम, 100 मीटर दौड़ जूनियर बालिका वैष्णवी सिंह नगर उत्तर प्रथम और लंबी कूद सब जूनियर बालिका सहाना बानो बारा को प्रथम स्थान मिला। प्रतियोगिताओं सदस्य विधान परिषद सुरेश कुमार त्रिपाठी, डॉ। यज्ञदत्त शर्मा, बृजेश शर्मा, देवेन्द्र सिंह, स्वास्तिक बोस, अंजुम अफ्शा, इंदु सिंह, शुभा वाशिंगटन, योगेन्द्र सिंह, नंदिनी तिवारी, विभा पाण्डेय समेत अन्य स्कूलों के प्रिंसिपल व स्पोर्ट्स टीचर्स मौजूद रहे।