- थाने में भी पोस्ट मास्टर ने लिखित तहरीर दिया
- पोस्ट मास्टर का कहना है कि गायब रुपये बरामद हो गए है
MEJA(JNN): मेजा रोड स्थित डाक खाना की शाखा से रहस्यमय परिस्थितियों में 6,30,595 रुपये सहित 8000 रुपये के पोस्टल आर्डर गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। अधिकारियों ने शाखा पर पहुंच कर मौका मुआयना भी किया। लेकिन अब तक इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है। विभागीय अधिकारियों ने स्थानीय शाखा के कर्मचारियों को चंदा इकट्ठा कर रुपये जमा करने का निर्देश दिया है। जबकि पोस्ट मास्टर का कहना है कि गायब रुपये बरामद हो गये है।
जानकारी के मुताबिक 28 अक्टूबर की शाम को पोस्ट मास्टर लल्लू राम के निर्देश पर पैकर गणेश तिवारी ने 6,30,595 रुपये सहित लगभग 8000 रुपये के पोस्टल आर्डर तिजोरी में रखा था। लेकिन जब 29 अक्टूबर को सुबह डाक खाना खुला और तिजोरी खोली गई तो रुपये एवं पोस्टल आर्डर गायब थे। इस बात को लेकर स्थानीय कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
सूचना विभाग के एसएसपी एवं एसडीओ को दी
सूचना विभाग के एसएसपी एवं एसडीओ को दी गई। उधर इस बाबत मेजा थाने में भी पोस्ट मास्टर ने लिखित तहरीर दिया, लेकिन पुलिस ने आपसी मामला बताते हुये, आपस में ही सुलझाने की सलाह दिया। मौके पर पहुंचे विभागीय अधिकारियों ने मौका मुआयना किया लेकिन रुपयों का कोई अता पता नही चला। शनिवार को जब इस संबंध में डाक मास्टर लल्लू राम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रुपया तो गायब हुआ था, लेकिन वह दो दिन बाद बरामद हो गया।