- एक फरवरी से बकाएदारों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
- किराएदार बकाएदार के साथ बिल्डिंग मालिक से भी वसूला जाएगा बकाया
PRAYAGRAJ: अगर आपने बिजली विभाग की ओर से चलाई गई वन टाइम सेटलमेंट स्कीम (ओटीएस) का लाभ नहीं लिया है तो अब कार्रवाई को तैयार रहें। क्योंकि इस स्कीम के तहत लाभ उठाने का 31 जनवरी तक आखिरी मौका था। बिजली विभाग में कामर्शियल कनेक्शन के बकाएदारों के लिए ओटीएसस के तहत अब तक 60 परसेंट ने ही रजिस्ट्रेशन कराया है। जबकि 40 परसेंट बकाएदार इस छूट से दूर रहे गए हैं। इनमें से ज्यादातर बकाएदार वह उपभोक्ता हैं। जिन्होंने किराये के जगह पर कनेक्शन बिल्डिंग मालिक के एफिडेविट के आधार पर ले लिया था। मगर किसी कारण से व्यापार बंद करके बिना बताए चले गए हैं। अब इनको बिल्डिंग मालिक भी ढूंढ रहे हैं और अब बिजली विभाग के अफसर भी। विभाग की माने तो एक फरवरी से कड़ी कार्रवाई के साथ बकाया रकम वसूला जाएगा।
टारगेट के करीब पहुंचे अधिकारी
ओटीएसस स्कीम के तहत रजिस्ट्रेशन के आखिरी दिन रविवार को हर डिवीजन के अधिकारियों ने काफी दमखम दिखाया। सिटी के सात डिवीजन के अधिकारियों का करीब-करीब 90 परसेंट तक का टारगेट पूरा हो गया। जबकि रियल में बकाये के 60 परसेंट का ही टारगेट पूरा हुआ। एसडीओ प्रदीप गुप्ता ने बताया कि रविवार को सिर्फ बकाये पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई है। सोमवार से विधिक कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए हर डिवीजन से बकायेदारों की सूची बन चुकी है।
फोन कर याद दिलाया
कानपुर रोड एसडीओ आलोक सिंह यादव ने बताया कि दिन में बकाएदारों को फोन कर ओटीएस योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए याद दिलाया गया। जिनमें से कुछ उपभोक्ता उपकेंद्र पहुंच कर रजिस्ट्रेशन करा बकाया जमा कराया। वहीं कुछ उपभोक्ताओं ने किरायेदार द्वारा इस्तेमाल करने का हवाला देते रहे। विभाग की माने तो बिल्डिंग मालिक के साथ बिजली इस्तेमाल करने वाले से भी वसूला जाएगा। क्योंकि बिना बिल्डिंग मालिक के एफिडेविट के कनेक्शन लेना संभव नहीं है।
डिवीजन - टोटल बकायेदार - रजिस्ट्रेशन टारगेट - अचीवमेंट
टैगोर टाउन - 3110 - 2333 - 1860
रामबाग - 3954 - 2966 - 2402
करेलाबाग - 1544 - 1158 - 1022
म्योहॉल - 2956 - 2217 - 2095
नैनी - 2409 - 1807 - 1704
बमरौली - 2414 - 1811 - 1794
कल्याणी देवी - 2802 - 2102 - 2098
19189
टोटल बकायेदार
14394
रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पूरे डिविजन को मिला है टारगेट
12985
रजिस्ट्रेशन का टारगेट अब तक हुआ है पूरा
35163
टोटल कामर्शियल हैं उपभोक्ता
15974
कामर्शियल उपभोक्ता समय पर जमा करते हैं बिल
बकाएदारों ने एक अच्छा मौका व ऑफर खो दिया है। ऐसे में अब बकाएदार कार्रवाई के लिए तैयार रहें। बकाएदारों की लिस्ट बन चुकी है। एक फरवरी से इनके खिलाफ कनेक्शन काटने के साथ खख्त कार्रवाई की जाएगी। बकाए बिल का पूरा सरचार्ज भी वसूला जाएगा।
अनूप सिन्हा, अधिशाषी अभियन्ता म्योहॉल डिविजन