प्रयागराज (ब्यूरो)। बता दें कि पीडीए महायोजना 2031 तैयार करने में लगा है। इसके लिए आपत्ति और सुझाव देने केलिए दो जून तक का समय दिया गया है। अब तक 528 लोगों से सुझाव दिए हैं। इसमें से 327 लोगों ने व्यवसायिक दायरा बढ़ाने का सुझाव दिया है। जो कि 61 फीसदी के आसपास हैं। पीडीए की ओर से 10 वर्ष के लिए महायोजना तैयार की जाती है।
कितना बढ़ जाएगा दायरा
2010 की महायोजना में शहर में व्यवसायिक क्षेत्र 2.41 प्रतिशत था। इस बार 3.41 प्रतिशत करने की तैयारी चल रही है। यानी की एक प्रतिशत व्यवसायिक दायरा बढ़ाया जा सकता है। 2010 की महायोजना में आवासीय दायरा 36 फीसदी था। इस कदम के उठाए जाने से व्यापारियों को अधिक लाभ होगा। रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे और व्यवसाय को भी बढावा मिलेगा। नई जमीनों पर नए मार्केट बनेंगे। यही कारण है कि पीडीए इस दिशा में तेजी से काम कर रहा है।
महायोजना में सबसे अधिक सुझाव व्यवसायिक दायरा बढ़ाने के लिए आ रहा है। ऐसे में अब एक से डेढ़ फीसदी तक इसको व्यवसायिक दायरों को बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए सुझाव मांगे गए हैं। 300 से अधिक लोगों ने यह सुझाव पीडीए को दिया है। सुझाव के आधार पर दायरा बढ़ेगा। फलपट्टी दायरा को समाप्त किया जा सकता है।
- टीपी ङ्क्षसह, टाउन प्लानर, पीडीए