- ओटीएस के तहत रजिस्ट्रेशन का है आज आखिरी दिन
- एक फरवरी से बकाएदारों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
PRAYAGRAJ: बिजली विभाग ने कमर्शियल कनेक्शन के बकाएदारों के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम (ओटीएसस) इस स्कीम के तहत अब तक 60 परसेंट बकाएदारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जबकि अब भी 40 परसेंट बकाएदार इस स्कीम से दूर है। इनमें से ज्यादातर बकाएदार वह उपभोक्ता है। जिन्होंने किराये के जगह पर कनेक्शन बिल्डिंग मालिक के एफिडेविट के आधार पर ले लिया था। मगर किसी कारण से व्यापार बंद करके बिना बताए चले गए है। अब इनको बिल्डिंग मालिक भी ढूंढ रहे है और बिजली विभाग के अफसर भी। ऐसे में इस स्कीम के तहत लाभ उठाने का आज आखिरी दिन है। विभाग के अफसरों की माने तो एक फरवरी से कड़ी कार्रवाई के साथ बकाया रकम वसूला जाएगा।
अधिकारियों ने दिखाया दमखम
वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएसस) स्कीम के तहत रजिस्ट्रेशन को बेच एक दिन शेष को लेकर शनिवार को हर उपकेंद्र के अधिकारियों ने रजिस्ट्रेशन कराने हेतु काफी दमखम दिखाया। जिसका परिणाम यह रहा कि हर डिवीजन अधिकारी अपने-अपने टारगेट के करीब पहुंच गए। करीब 90 परसेंट तक का टारगेट पूरा हो गया। जबकि रियल में बकाये के 60 परसेंट का ही टारगेट पूरा हुआ। बकाये पर शनिवार को जमकर कनेक्शन भी काटा गया। एसडीओ प्रदीप गुप्ता ने बताया कि रविवार को भी उपकेंद्र के काउंटर खुला रहेगा। जिनको ओटीएस के तहत रजिस्ट्रेशन कराना हो करा लें अन्यथा एक फरवरी से कार्रवाई के लिए तैयार रहे। कोई मुरव्वत नहीं की जाएगी।
डिवीजन - टोटल बकायेदार - रजिस्ट्रेशन टारगेट - अचीवमेंट
टैगोर टाउन - 3110 - 2333 - 1843
रामबाग - 3954 - 2966 - 2370
करेलाबाग - 1544 - 1158 - 1005
म्योहॉल - 2956 - 2217 - 2062
नैनी - 2409 - 1807 - 1683
बमरौली - 2414 - 1811 - 1794
कल्याणी देवी - 2802 - 2102 - 2098
19189
टोटल बकायेदार
14394
रजिस्ट्रेशन कराने हेतु पूरे डिवीजन को मिला है टारगेट
12855
रजिस्ट्रेशन का टारगेट अब तक हुआ है पूरा
35163
टोटल कमर्शियल है उपभोक्ता
15974
कमर्शियल उपभोक्ता समय पर जमा करते है बिल
12855
बकाएदार उपभोक्ता छूट का उठाया लाभ
31 जनवरी तक जो भी बकाएदार योजना के तहत रजिस्ट्रेशन नहीं कराएगा, उसकी लिस्ट तैयार की जाएगी। एक फरवरी से इनका इनका कनेक्शन काटा जाएगा। इनको किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी। बकाए बिल का पूरा सरचार्ज भी वसूला जाएगा।
अनूप सिन्हा, अधिशाषी अभियन्ता म्योहॉल डिवीजन