प्रयागराज ब्यूरो । महाकुंभ को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सोमवार को परेड ग्राउण्ड में बनने वाली पुलिस लाइन का भूमि पूजन किया गया। इस दौरान पुलिस अफसरों ने आचार्यों के सानिध्य में मंत्रोचार के बीच भूमि पूजन किया। महाकुंभ में अस्थाई तौर पर तीन पुलिस लाइन बनाई जानी है। जिसमें से एक परेड ग्राउण्ड में बनने वाली पुलिस लाइन का कार्य अब शुरू हो जाएगा। वहीं, झूंसी और नैनी में पुलिस लाइन बनने का काम जल्द ही शुुरु कराया जाएगा।
अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन भानु भास्कर, पुलिस आयुक्त तरुण गाबा, पुलिस महानिरीक्षक प्रेम गौतम, मेलाधिकारी कुंभ विजय किरण आनंद, एसएसपी कुंभ राजेश द्विवेदी, डीसीपी ट्रैफिक नीरज पांडेय, डीसीपी प्रोटोकाल पंकज, डीआईजी पीएसी राजीवनारायण मिश्रा, पुलिस अधीक्षक व्यवस्थापन प्रवीण सिंह चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक कुंभ मेला सुरक्षा असीम चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात अंशुमान मिश्र, सीओ ट्रैफिक कृष्णगोपाल सिंह, महेंद्र सिंह देव, सीओ पुलिस लाइन रामकृष्ण चतुर्वेदी भूमि पूजन में शामिल हुए। भूमि पूजन कार्यक्रम में 13 अखाड़ों के महंतों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। भूमि पूजन कार्यक्रम में एसएसपी कुंभ के रीडर उपेंद्र सिंह यादव, एसएसपी कुंभ के पीआरओ भास्कर मिश्रा, रिजर्व पुलिस लाइन के प्रभारी आरआई धर्मेश त्रिपाठी, स्टोर प्रभारी अरुण पांडेय, आरआई घुड़सवार धर्मेंद्र तिवारी आदि उपस्थित रहे।

पुलिस लाइन में रहेगी ये सुविधा
परेड स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में एसएसपी कुंभ का आदेश कक्ष, योगा सेंटर एवं प्रशिक्षण पांडाल बनेगा। साथ ही पुलिस के जवानों एवं अफसरों के लिए आवासीय बैरक बनाए जाएंगे।