- सिटी में 24 सेंटर्स पर आयोजित हुई सीडीएस परीक्षा
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: सेना में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए यूपीएससी की ओर से रविवार को सीडीएस -1 पेपर का आयोजन हुआ। सीडीएस के लिए सिटी में कुल 24 सेंटर्स बनाए गए थे। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को पेपर में सबसे अधिक मैथ्स के सेक्शन ने परेशान किया। पेपर देकर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि मैथ्स के प्रश्न काफी घुमावदार और कठिन रहे। जिससे उनको सॉल्व करने में काफी मेहनत करनी पड़ी। जबकि पेपर में इंग्लिश और जनरल नॉलेज का भाग मॉडरेट रहा। पेपर के दौरान जनरल नॉलेज के प्रश्न में करेंट से जुड़े भी कुछ प्रश्न शामिल रहे।
6 हजार के करीब अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
सीडीएस में शामिल होने के लिए सिटी में कुल 10,914 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जबकि परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का प्रतिशत 55.31 रहा। यानी कुल 6036 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा के लिए प्रशासन की ओर से सभी जरूरी कदम उठाए गए थे। सेंटर्स पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। साथ ही अभ्यर्थियों को मास्क लगाकर सैनिटाइज के साथ ही सेंटर्स पर प्रवेश देने की व्यवस्था की गई थी। जिससे महामारी को लेकर जारी सभी प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन कराया जा सके।