- 1661 बुजुर्गो को लगाया गया कोरोना वैक्सीन

बुजुर्गो को कोरोना वैक्सीनेशन लगवाने के लिए प्री बुकिंग सहित ऑन स्पाट रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी जा रही है। गुरुवार को कोरोना वैक्सीनेशन के तहत 1661 बुजुर्गो को टीके की पहली डोज लगाई गई। इनमें से कईयों ने प्री बुकिंग कराई थी। इसके अलावा फ्रंट लाइन वर्कर्स ने भी कोरोना टीके की दूसरी डोज लगवाई। शुक्रवार को भी कोरोना टीकाकरण किया जाएगा।

चेहरे पर बिखरी मुस्कान, मिली डोज

कोरोना वैक्सीन लगने के बाद गुरुवार को 60 साल से अधिक एज के बुजुर्गो के चेहरे पर मुस्कान बिखरी रही। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें कोरोना इंफेक्शन से राहत मिलेगी। इसी क्रम में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों ने भी वैक्सीनेशन कराया। उन्होंने अपने साथ डॉक्टर का पर्चा भी लगाया था।

इनका पूरा हो गया वैक्सीनेशन

कोरोना वैक्सीन की दो डोज दी जाती है। दोनों के बीच 28 दिन का अंतर रखा जाता है। गुरुवार को 5159 फ्रंट लाइन वर्कर्स को दूसरी डोज दी गई। इस तरह से उनका कोरोना वैक्सीनेशन पूरा हो गया। कुल मिलाकर 6820 लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है। जिसमें कुल 721 वायल खर्च हुए। इस दौरान एक भी व्यक्ति के साइड इफेक्ट की सूचना नहीं रही। वैक्सीनेशन कुल 95 सेशन में किया गया। बता दें कि शुक्रवार को भी फ्रंट लाइन वर्कर्स समेत बुजुर्गो का वैक्सीनेशन किया जाएगा।

शनिवार को होगा जजेस का टीकाकरण

शनिवार को एमएलएन मेडिकल कॉलेज में इलाहाबाद हाईकोर्ट के जजेस का टीकाकरण किया जाएगा। प्रिंसिपल प्रो। एसपी सिंह ने बताया कि अभी उनको लिस्ट प्राप्त नहीं हुई है। लेकिन जजेस को कोरोना वैक्सीन लगवाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए स्टाफ की ड्यूटी लगाई जा रही है।