प्रयागराज (ब्यूरो)। गुरुवार को 43589 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई है। अब तक जिले में 79.73 लाख लोगों का टीकाकरण हो चुका हे। वैक्सीनेशन प्रभारी डॉ। तीरथ लाल ने बताया कि किशोरों को कुल 15680 डोज दी गई है। इनमें पहली और दूसरी डोज शामिल है। इसी तरह हेल्थ वर्कर्स को 148, फ्रंट लाइन वर्कर्स को 498 और सीनियर सिटीजंस को 365 टीके लगाए गए हैं।
चार दिन से नीचे आ रहा है ग्राफ
जिले में कोरोना केसेज का ग्राफ लगातार नीचे जा रहा है। चार दिन से केसेज सौ से नीचे बने हुए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर का असर कम हो रहा है। जल्द ही लोगों को राहत मिल जाएगी। लेकिन इससे निश्चित रहने की जरूरत नही है। कोरोना से बचाव को लेकर प्रोटोकाल का पालन करना ही होगा। मास्क यूज करें और भीड़ वाले इलाकों में जाने से बचना होगा।
होम आइसोलेशन से सर्वाधिक डिस्चार्ज
कोरोना की तीसरी लहर में सबसे ज्यादा मरीज होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज किए गए हैं। अब तक 77236 कुल मरीज होम आइसोलेशन से ठीक हो चुके हैं। गुरुवार को भी डिस्चार्ज होने वालों में 129 मरीज घर से ठीक हुए हैं। जबकि एक मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। एक्टिव केसेज के मामले भी तेजी सेकम हो रहे हैं। वर्तमान में प्रयागराज में कोरोना के एक्टिव केसेज की संख्या घटकर 705 रह गई है। कुल पाजिटिव मिले लोगों में 13 एंटीजन, 31 और आरटीपीसीआर और 7 संक्रमित ट्रूनाट जांच के जरिए सामने आए हैं।
कोरोना की तीसरी लहर कमजोर पड़ रही है। लेकिन यह मतलब नही कि कोरोना से बचाव के साधन अपनाए न जाएं। कोशिश करनी है कि खुद को संक्रमण से बचाकर रखें और कोरोना प्रोटोकाल का पूरा पालन किया जाए।
डॉ। ऋषि सहाय, नोडल कोरोना माघ मेला स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज