प्रयागराज (ब्यूरो)। तमाम कॉलेजों में कट आफ जारी होने के बाद एडमिशन चल रहे हैं। इसके अलावा कामर्स के एडमिशन अभी शुरुआती स्थिति में हैं। इसमें हजारों छात्र विभिन्न कॉलेजों में एडमिशन के लिए कतार में लगे हैं। इन सभी को आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता है। इसके अलावा नौकरियों में भर्ती के लिए प्रमाण पत्रों की आवश्यकता पड़ रही है। जन सुविधा केंद्र संचालकों का कहना है कि अभी अगले एक सप्ताह तक ऐसे ही आवेदन बढ़ते रहेंगे।
प्रतिदिन 250 नए आवेदन
अपनी मांगों को लेकर लेखपालों ने 6 नवंबर से हड़ताल की थी। उन्होंने आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र जारी करने से मना कर दिया था। यह बहिष्कार 21 नवंबर तक चला। इसके बाद 22 नवंबर से पुन: प्रमाण पत्र जारी किए जाने लगे। जानकारी के मुताबिक इस बीच 8 हजार से अधिक प्रमाण पत्रों के आवेदन लंबित हो गए थे। अब इनको धीरे धीरे जारी किया जा रहा है। बता दें कि आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र जारी करने के लिए शासन द्वारा प्रति प्रमाण पत्र पांच रुपए का शुल्क दिया जाता है। दो वर्ष से इसके भुगतान नही होने पर लेखपालों ने हड़ताल कर दी थी। वही दो दिन के भीतर पांच सौ से अधिक नए आवेदन जन सुविधा केंद्रों के जरिए ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं।
मौके पर लगानी होती है रिपोर्ट
लेखपालों का कहना है कि आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र जारी करना इतना आसान नही है। इसके लिए मौ केपर जाकर तफ्तीश देखी जाती है। आवेदन सही निकलने पर ही उस पर रिपोर्ट लगाई जाती है। इसके बाद प्रमाण पत्र को अधिकारी द्वारा जारी किया जाता है। जिसे ऑनलाइन आवेदन कर्ता कहीं से भी प्राप्त कर सकता है। इसलिए पेंडिंग आवेदनों को जारी करने में समय लग रहा है। जल्द ही पेंडेंसी पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी।
फिटनेस के लिए भी लग रही दौड़
एडमिशन और नौकरी में भर्ती के लिए भी आय, जाति और निवास के अलावा फिटनेस प्रमाण पत्र की जरूरत होती है। यही कारण है कि इस समय स्वास्थ्य विभाग में भी फिटनेस बनवाने के लिए लाइन लग रही है। अभ्यर्थियों को बेली अस्पताल जांच के लिए भेजा जाता है। यही कारण है कि एक प्रमाण पत्र जारी होने में एक से दो दिन का समय लग जाता है। डॉक्टर्स की माने तो तमाम जांचों के पूरा होने के बाद ही अभ्यर्थी को फिट माना जाता है।
प्रत्येक प्रमाण पत्र के वेरीफिकेशन का पांच रुपया फिक्स है। यह एमाउंट लेखपालों की स्ट्राइक के बाद रिलीज कर दिया गया है। अब लेखपाले पेंडिग आय-जाति, निवास पत्र को वेरीफाई करने पर लगातार काम कर रहे हैं। हम समय से सभी को यह सुविधा मुहैया कराने के लिए काम कर रहे हैं।
राज कुमार सागर अध्यक्ष, लेखपाल संघ
सभी पेंडिंग प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए हैं। जो बचे है उनको जल्द जारी किया जाएगा। नए आवेदन भी निपटाए जा रहे हैं।
युवराज सिंह, एसडीएम सदर