भागे भागे फिरते रहे, पार्क बस स्टेशन और प्रयाग स्टेशन जैसी जगहों पर गुजारी रात
चप्पे चप्पे पर रही पुलिस, रातभर डाली गई दबिश
ALLAHABAD: भले ही इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में फाइव डे वीक के चलते सैटरडे को अवकाश रहा हो। लेकिन, फ्राईडे को हुई पथराव, आगजनी और बमबाजी की घटना की दहशत दूसरे दिन भी देखने को मिली। दहशत के चलते आम राहगीर विवि मार्ग से आने जाने को लेकर बचते दिखे। इससे सड़क पर दोपहर के समय सन्नाटा पसरा रहा। सड़क और इविवि के हास्टल्स के बाहर चप्पे चप्पे पर आरएएफ, पीएसी और पुलिस का पहरा देखने को मिला तो फायर बिग्रेड की गाडि़यां भी खड़ी रहीं।
छात्रसंघ भवन पर नहीं लगा जमावड़ा
पुलिस की सख्ती का असर हास्टल्स में साफ देखने को मिला। फ्राईडे को हास्टल छोड़कर भागे छात्रों में तकरीबन 50 फीसदी ने अभी भी हास्टल का रूख नहीं किया। तमाम छात्र ऐसे भी रहे, जिन्होंने रात गुजारने के लिये पार्को, बस स्टेशन और प्रयाग स्टेशन जैसी जगहों पर शरण ली। सैटरडे को जिनकी यूनिवर्सिटी में परीक्षायें थी। उन्हें भी अच्छी खासी परेशानी से गुजरना पड़ा। पूरी रात पुलिस बल द्वारा हास्टल में दबिश का दौर जारी रहा। जिससे छात्र भागे भागे फिरते रहे। इस दौरान पुलिस ने छात्रसंघ भवन पर भी विशेष निगाह रखी और छात्रों को जुटने का मौका नहीं दिया।