प्रयागराज (ब्‍यूरो)। थरवई के खेवराजपुर गांव में 22 अप्रैल की रात एक ही परिवार के पांच लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई थी। मारे गए लोगों में घर का मुखिया व उसकी पत्नी एवं बहू व बेटी और मासूम पोती शामिल थी। इस घटना से आक्रोश का धुआं पूरे प्रदेश में फैल गया था। प्रकरण को सीधे सीएम द्वारा संज्ञान लिए जाने के बाद एक्टिव हुई पुलिस ने चार मई इस केस का खुलासा किया था। उस वक्त नवला उर्फ लवला पुत्र त लाल निवासी गजबोर बिगहा बारून जिला औरंगाबाद बिहार, रोहित खरवार पुत्र हरिनाथ खरवान व पीपी कुमार उर्फ कटवा पुत्र हरिनाथ खरवान निवासीगण चिलबिली थाना कुठरा जिला कैमूर बिहार और मोनू हरिजन पुत्र भीम गौतम निवसी पुराना फाफामऊ पानी टंकी प्रयागराज, भीम गौतम निवासी पुराना फाफामऊ पानी टंकी व संगीता पत्नी भीम गौतम निवासी पुराना फाफामऊ प्रयागराज के साथ आकाश खरवार पुत्र राज कुमार उर्फ चहवा निवासी चिलबिली थाना कुदरा जिला कैमूर बिहार, चिंटू खरवान पुत्र जीतलाल खरवान निवसी गजबोर बिगहा बारून जिला औरंगाबाद बिहार, मुर्गी पाख निवासी बारून गजबीर डीहा थाना बारून जिला औरंगाबाद, सारंगी उर्फ बुंदेला निवासी धरहरा थाना बिहिया जिला भोजपुर बिहार, डेढगांव उर्फ बभना निवासी चिलबिली कुटरा कैमूर बिहार सहित 13 लोग प्रकाश में आए थे। इनमें नवला उर्फ लवहा, रोहित खरवार, पीपी कुमार, कटवा, मोनू गौतम , आकाश खरवान, भीम गौतम, संगीता, चिंटू खरवान को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा था। सभी खरवार गैंग के सक्रिय मेंबर हैं। नवला इस गैंगा का सरगना बताया गया था। घटना के बाद से ही बुंदेला उर्फ सारंगी पुत्र लगड़ा खवार निवासी चौरहस्था धरहरा थाना बिहियां जिला भोजपुर बिहार पकड़ से दूर था। इसके खिलाफ पुलिस द्वारा 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने थरवई पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना बुंदेला को भी गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की छानबीन के बाद पुलिस द्वारा बताया गया था कि मौत के घाट उतारी गई महिला और युवती के साथ रेप भी किया गया था। दावा यह भी किया गया था यही गैंग फाफामऊ के गोहरी में भी सामूहिक हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।

गिरफ्तार किया गया बुंदेला सामूहिक हत्याकांड का वांछित और इनामी बदमाश है। घटना के बाद से ही उसकी तलाश की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार करके जेल भेजा गया।
महेश मिश्र, थाना प्रभारी थरवई