प्रयागराज (ब्यूरो)। जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में तीन करोड़ से कम निवेश करने वाले 5 उद्यमियों/इकाई को ओडीओपी गिफ्ट से सम्मानित किया गया। जिले में बृहद उद्योग के क्षेत्र में निवेश करने वाले 5 निवेशकों/इकाई मे केजेएस सीमेंट इंडिया लिमिटेड द्वारा 400 करोड़, मेसर्स इको प्लस सीमेंट इंडस्ट्रीज द्वारा 280 करोड़, मेसर्स शिरडी साई इलेक्ट्रिकल प्रालि द्वारा 200 करोड़, मेसर्स महाकौशल एग्रीकाप इण्डिया प्रालि द्वारा 165 करोड़ तथा मेसर्स मंगलौर मिनरल्स प्रालि द्वारा 50 करोड़ को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही जनपद के औद्योगिक संगठनों के 6 पदाधिकारियों को उद्योगों के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया।
डीएम संजय कुमार खत्री ने कहा कि शुक्रवार को जिले में 1400 करोड़ का निवेश किया गया, जिससे औद्योगिक वातावरण को बनाने में मदद मिलेगी। जनपद में युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा। उपायुक्त उद्योग अजय कुमार चैरसिया द्वारा मुख्य अतिथिगण तथा डीएम को मोमेन्टो प्रदान करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।