प्रयागराज (ब्यूरो)। प्रयागराज में नगर निगम कार्यालय और जिला पंचायत कार्यालय में वोट डाले जाएंगे। सोरांव, मऊआइमा, कौडि़हार, होलागढ़, फूलपुर, बहादुरपुर, बहरिया, हंडिया, सैदाबाद, प्रतापपुर, धनुपुर, करछना, कांैंधियारा, जसरा, चाका, शंकरगढ़, मेजा, मांडा, उरुवा, कोरांव, श्रंगवेरपुर, भगवतपुर, सहसों, चायल, मूरतगंज, सिराथू, सरसवा और कौशांबी में क्षेत्र पंचायत कार्यालय में पोलिंग बूथ बनाया गया है। जबकि सैनी में एसएवी इंटर कॉलेज और ओसा में दुर्गा देवी इंटर कॉलेज में मतदान केंद्र बनाया गया है।
कहां कितने हैं वोटर
एमएलसी चुनाव में इलाहाबाद और कौशांबी मिलाकर कुल 5109 वोटर हैं। इनमें 3908 वोटर प्रयागराज और 1201 वोटर कौशांबी में हैं। इनमें नगर निगम, छावनी परिषद, क्षेत्र पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद के सभी सदस्य वोटिंग करेंगे। इतना ही नही अशक्त, दृष्टि बाधित और दिव्यांग वोटर्स को मतदान के दौरान सहायक उपलब्ध कराने का विकल्प भी दिया गया है। इसके लिए बकायदा आवेदन भी लिए गए हैं। वोटिंग नौ अप्रैल को होगी और रिजल्ट बारह अप्रैल को घोषित कर दिया जाएगा।
7 से 9 अप्रैल की शाम तक बंद रहेेंगी शराब की दुकानें
डीएम संजय खत्री ने आदेश जारी करते हुए 7 से 9 अप्रैल तक शराब की दुकानों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। सात को शाम चार बजे से लेकर नौ अप्रैल को मतदान समाप्त होने तक जिले की सभी शराब की दुकानों को बंद कर दिया जाएगा। इसी तरह 12 अप्रैल को मतगणना के दिन भी शराब की दुकानों को बंद रखा जाएगा। चुनाव और मतगणना के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन की ओर से यह कदम उठाए गए हैं।
सपा और भाजपा में टक्कर
चुनाव इलाहाबाद-कौशांबी सीट पर बीजेपी और सपा के बीच सीधे मुकाबला माना जा रहा। चुनाव में भाजपा से केपी श्रीवास्तव और सपा से वासुदेव यादव को प्रत्याशी बनाया गया है। तीन अन्य प्रत्याशी भी चुनाव में हैं। बता दें कि डॉ के पी श्रीवास्तव 1993 से लेकर 1998 तक के पी ट्रस्ट के अध्यक्ष रह चुके हैं। सन 2000 में इलाहाबाद महानगर के महापौर चुने गए। वर्तमान में वह पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य हैं। सपा के वासुदेव यादव निवर्तमान एमएलसी हैं, साथ ही वह शिक्षा निदेशक के पद पर भी काबिज रहे हैं।