- आईईआरटी में तीन वर्षीय डिप्लोमा इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए 86 परसेंट ने दी परीक्षा
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड रूरल टेक्नोलाजी यानी आइईआरटी में तीन वर्षीय डिप्लोमा इंजीनियरिंग के विभिन्न ब्रांच में दाखिले के लिए इंट्रेस एग्जाम का आयोजन किया गया। ऑफलाइन मोड में हुए इंट्रेस एग्जाम के लिए सिटी में कुल 13 सेंटर बनाए गए थे। तीन वर्षीय डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए 975 सीटों के लिए कुल 4938 अभ्यर्थियों ने अपनी दावेदारी पेश की। जबकि कुल 816 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। परीक्षा में शामिल होने वाले कुल अभ्यर्थियों 86 प्रतिशत शामिल हुए।
13 ब्रांच में होने है दाखिले
आईईआरटी में मंगलवार को हुई प्रवेश परीक्षा के बारे में जानकारी देते हुए संस्थान के परीक्षा सचिव डा। केबी सिंह के अनुसार नए सेशन में दाखिले के अन्तर्गत तीन वर्षीय डिप्लोमा इंजीनियरिंग के 13 ब्रांचों में 75-75 सीटों पर प्रवेश दिया जाना है। इस तरह कुल 975 सीटों पर प्रवेश के लिए 5754 अभ्यर्थियों ने आनलाइन मोड में आवेदन किया था। आवेदन की प्रक्रिया आठ जून से आनलाइन मोड में शुरू हुई थी। मंगलवार को सिटी में बनाए गए 13 सेंटर्स पर ऑफलाइन मोड में इंट्रेस एग्जाम का आयोजन हुआ।
पीडीसीए-मैनेजमेंट की परीक्षा कल
दो वर्षीय डिप्लोमा पीडीसीए (पोस्ट डिप्लोमा इन कम्प्यूटर अप्लीकेशन) में 30 और मैनेजमेंट की तीन ब्राचों में 225 सीटों के सापेक्ष प्रवेश परीक्षा 27 अगस्त को सुबह 9 से 12 बजे के बीच आयोजित होगी। परीक्षा के लिए सिर्फ एक सेंटर आईईआरटी कैंपस में ही बनाया गया है। इन कोर्स में दाखिले केलिए कुल 290 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।