प्रयागराज ब्यूरो । अब तक किसी भी भर्ती के लिए पूरे अभ्यर्थी नहीं मिले
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग में चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 गायनकोलाजिस्ट के रिक्त 346 पदों के सापेक्ष 48 अभ्यर्थी ही मिले हैं। 298 पद खाली रह गए हैं। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने इसका अंतिम परिणाम जारी कर दिया। रिक्त पदों पर भर्ती के लिए फिर से विज्ञापन जारी किया जाएगा। इससे पहले कई और स्पेशियलिस्ट चिकित्सक के पदों पर हुई भर्ती में अधिकतर पद रिक्त रह गए थे।
346 पदों पर होनी थी भर्ती
यूपीपीएससी ने गायनकोलाजिस्ट के 346 पदों पर भर्ती के लिए दिसंबर 2022 में प्रक्रिया शुरू की थी। इस पद चयन के लिए आवेदन कम आए थे। आए हुए आवेदनों की जांच के बाद 86 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए बुलाए गए थे। आयोग में 24, 25 और 26 मई को साक्षात्कार हुआ था। परिणाम जारी होने पर रिक्त पदों के सापेक्ष 48 अभ्यर्थी ही मिले। आयोग के संयुक्त सचिव विनोद कुमार सिंह ने बताया कि अभ्यर्थी न मिलने के कारण ईडब्ल्यूएस वर्ग के 25, ओबीसी के 146, एससी के 116 और एसटी के 11 पद खाली रह गए हैं। इन पदों को पुनर्विज्ञापन के लिए अग्रसारित किया गया है।
आयुर्वेदिक चिकित्सकों का इंटरव्यू इसी महीने
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इस महीने होने वाले साक्षात्कार की संभावित तिथि जारी की है। इस महीने के तीसरे सप्ताह में आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी के 611 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार होगा। अगले सप्ताह इसका प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाएगा। इसके अलावा चिकित्साधिकारी ईएनटी के 29 पदों और साइकियाट्रिस्ट के 32 पदों पर भर्ती का साक्षात्कार जून के तीसरे सप्ताह में कराया जाएगा।