प्रयागराज (ब्यूरो)।आईएएस अधिकारी बनने के लिए परीक्षा देेने पहुंचे अभ्यर्थियों को दो पालियों में परीक्षा देनी पड़ी। पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े 9 बजे से साढ़े 11 बजे तक रही। जिसमें जीके समेत अन्य विषयों की परीक्षा शामिल रही। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर ढाई बजे से साढ़े 4 बजे तक सीसैट की परीक्षा हुई। परीक्षा के लिए जिले में कुल 93 सेंटर्स बनाए गए थे।

अभ्यर्थियों के लिए चलाई गई स्पेशल बसे
आईएएस प्री 2021 को देखते हुए अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए विशेष बसे संचालित की गई। रोडवेज के प्रयागराज रीजन क्षेत्र में लखनऊ और वाराणसी रूट पर पर कुल 55 स्पेशल बसों का संचालन किया गया। जिससे परीक्षा देने के लिए विभिन्न शहरों से आए अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो सके।