चुनाव चिह्न आवंटन के बाद प्रत्याशियों को प्रचार के लिए हफ्ते भर का समय मिलेगा और फिर 15 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया दो दिन में पूरी हो गई है। इसमें जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए कुल 40679 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है। अब दो दिनों तक इनके पर्चे की जांच होगी। जिन लोगों के पर्चे में कोई कमी होगी, वह मंगलवार की शाम तक खारिज हो जाएंगे। फिर बुधवार को अपराह्न तीन बजे नाम वापसी और उसी दिन शाम को चुनाव चिह्न का आवंटन हो जाएगा। चुनाव चिह्न आवंटन के बाद प्रत्याशियों को प्रचार के लिए हफ्ते भर का समय मिलेगा और फिर 15 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा। पहले चरण का चुनाव होने के कारण समय कम मिला है।

किस पद के कितने नामांकन

जिला पंचायत सदस्य के लिए - 1620

क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए - 10834

ग्राम प्रधान पद के लिए - 15593

ग्राम पंचायत सदस्य के लिए - 12632

वन एवं पर्यावरण के प्रमुख सचिव सुधीर गर्ग को चुनाव प्रेक्षक बनाया गया है। वह जिले में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए मौजूद रहेंगे। वह 12 अप्रैल को प्रयागराज आ जाएंगे और मतदान के बाद वापस जाएंगे। इसके बाद मतगणना से पूर्व 30 अप्रैल को आएंगे।