रिजर्व पुलिस लाइन में चल रही एंबुलेंस कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया
तीन जिलों के लिए होना है रिक्रूटमेंट, एक हजार से अधिक हैं पद
102 और 108 एंबुलेंस सेवा के ड्राइवर और टेक्निकल स्टॉफ मेम्बर्स की स्ट्राइक शनिवार को भी जारी रही। चेतावनी के बाद करीब 50 कर्मचारी डयूटी पर लौट आए हैं। हालांकि, इससे पब्लिक की परेशानी दूर नहीं हुई। उधर, नई एजेंसी ने हड़ताली कर्मचारियों के स्थान पर नई नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस लाइंस में चल रही प्रक्रिया में पहले दिन 400 से अधिक लोग शामिल हुए। तीन जिलों में रिक्रूटमेंट के लिए चल रही यह प्रक्रिया तीन दिन में पूरी की जाएगी।
रिटेन में फंस गए कैंडिडेट
ड्राइवर पद के लिए पहले रिटेन एग्जाम होना है और इसके बाद उनका ट्रायल लिया जा रहा है।
रिटेन एग्जाम में ड्राइवरों को ट्रैफिक रूल्स के बारे में बताना होता है।
भर्ती प्रक्रिया में आए तमाम कैंडिडेट रिटेन एग्जाम में ही फंस गए।
उनको बहुत से ट्रैफिक रूल्स की जानकारी नहीं थी।
तीन जिलों में होगी तैनाती
बता दें कि यहां से चयनित हुए स्टाफ की तैनाती प्रयागराज के अलावा मिर्जापुर और जौनपुर में होनी है
प्रत्येक एंबुलेंस के साथ ड्राइवर के साथ टेक्निकल स्टॉफ को रिक्रूट किया जाएगा।
रिक्रूटमेंट के लिए प्रतिभागियों को अनुभव पत्र भी दिखाना होगा।
इसे कचहरी से बनवाया जा सकता है।
तकनीकी स्टाफ के लिए बीएससी बायो स्नातक या एएनएम होना जरूरी है।
काम पर लौटे 50 कर्मचारी
सरकारी एंबुलेंस संचालित करने का ठेका जीवीके ईएमआरआई एजेंसी को दिया गया है। इसके रीजनल मैनेजर शारदेंदु शुक्ला ने बताया कि अभी तक 50 स्टाफ काम पर लौट चुके हैं। जो लोग हड़ताल से लौट रहे हैं उनको शपथ पत्र लेकर काम पर रखा जा रहा है। जिन लोगों को टर्मिनेट किया गया है या जिनके खिलाफ एफआईआर कराई गई है। उनको वापस काम पर नहीं रखा जाएगा।
भर्ती प्रक्रिया तीन दिन तक चलेगी और तीन जिलों में हम तैनाती करेंगे। बारिश की वजह से ट्रायल थोड़ा लेट हो गया लेकिन देर शाम इसे कम्प्लीट कर लिया गया। जो लोग रिटेन और ट्रायल पास करेंगे उन्हें काम पर रख लिया जाएगा।
डॉ। एके चौरसिया
डिप्टी सीएमओ व एंबुलेंस नोडल स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज