प्रयागराज (ब्यूरो)चालीस हजार रुपये लेकर बाइक से घर जा रहे व्यापारी को तीन बदमाश चाकू से हमला करके लूट लिए। घटना झूंसी थाना क्षेत्र के केसवापुर बगिया के पास बुधवार दोपहर बाद हुई। उसके गले में रही सोने की चेन को भी लुटेरों ने नहीं छोड़ा। व्यापारी द्वारा घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है। हालांकि झूंसी पुलिस का कहना है कि उसके द्वारा शिकायत सरायइनायत में की गई है। सरायइनायत थाने से फोन आया था। घटना झूंसी क्षेत्र में हुई तो तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
केसवापुर बाग के पास की घटना
सरायइनायत थाना क्षेत्र स्थित दांदूपुर गांव निवासी संदीप कुमार भारतीया शटरिंग का काम करता है। पिछले दिनों वह झूंसी के चमनगंज में किसी के यहां शटरिंग का काम किया था। बुधवार को उसी काम का 40 हजार रुपये लेकर वह बाइक से घर जा रहा था। बाइक लेकर वह झूंसी एरिया के केसवापुर बाग के पास पहुंचा तो तीन युवक उसे रोक लिए। वह रुका तो तीनों उसे खींचकर बाइक से नीचे उतार लिए। इसके बाद एक ने उसकी जेब में रखे सारे 40 हजार रुपये निकाल लिए। जब वह लुटेरों के इस हरकत का विरोध किया तो वह चाकू से हमला कर दिए। हमले में बचाव करने पर चाकू उसके हाथ पर लग गई। यह देख वह सहम गया तो लुटेरे उसके गले में मौजूद सोने की चेन भी लूट लिए।

इस घटना की तहरीर झूंसी थाने पर नहीं आई है। सरायइनायत थाने से इंस्पेक्टर का फोन आया था। उनके जरिए क्षेत्र में घटना की बात बताई गई है। हमने पीडि़त को थाने पर बुलाया है। उसके आने और तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
यशपाल सिंहथाना प्रभारी झूंसी