प्रयागराज (ब्‍यूरो)। मानसून की दस्तक शुरू होने के साथ ही जिले को हरा भरा बनाने के लिए जतन करने वाले कदम आगे बढऩे शुरू हो गये हैं। स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य हर दिन कहीं न कहीं पौधरोपण अभियान चला रहे हैं। गुरुवार को रोटरी क्लब इलाहाबाद रायल्स और वसुधा फाउंडेशन के सदस्यों ने पौधरोपण अभियान चलाया। पर्यावरण संरक्षण में सबकी भूमिका महत्वपूर्ण और बराबर होने के चलते सभी से कम से कम एक पौधा लगाने और उसे संरक्षित करने का आह्वान किया गया।

से नो टु पॉलिथिन
पर्यावरण संरक्षण की अनवरत मुहिम में गुरुवार को वसुधा फाउंडेशन द्वारा निगम चौराहे से म्यौराबाद चौराहे तक पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गयी। इसमें श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल के एनसीसी कैडेट्स ने भी पोस्टर बैनर के साथ प्रतिभाग किया। साथ ही एमआईजी मम्फोर्डगंज और शिवाजी पार्क के आसपास खाली पड़े एक दर्जन से अधिक स्थानों पर पौधरोपण किया। वसुधा फाउंडेशन की महासचिव मैथिली सिह, उपाध्यक्ष रंजना गुप्ता, अंशू नागर, निदेशक नीलम प्रियदर्शी, रंजना गुप्ता, सीमा अग्रवाल ने रैली का नेतृत्व किया। रैली में शामिल सदस्यों ने 'से नो टू पालीथिनÓ, घर घर में एक वृक्ष लगाएं आओ धरा को स्वर्ग बनाएं जैसे स्लोगन ले रखे थे। महासचिव मैथिली सिह ने नागरिकों को पालीथिन से होने वाले कैंसर की जानकारी देते हुए पालीथिन छोडऩे तथा हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाने और उसे बड़ा करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि एक पौधा वृक्ष बनने के बाद ताउम्र हमें मुफ्त में आक्सीजन प्रदान करता है। धूप में ठंडी छांव और सेहत को फिट रखने के लिए फल प्रदान करता है।

मिट्टी का कटाव रोकने का करें प्रयास
रोटरी इलाहाबाद रॉयल्स क्लब ने अनुरिता द्विवेदी के सहयोग से अशोक नगर में गुरुवार को वनीकरण और जागरूकता अभियान आयोजित किया। संगठन ने इस बात पर जोर दिया है कि वृक्ष ही जीवन है और हम सब लोगों को मिलकर मिट्टी के कटाव को रोकने के लिए सार्थक प्रयास करना पड़ेगा। अध्यक्ष शर्मिली जैन ने सभी लोगों को पेड़ों की देखभाल करने को कहा। पेड़ों की सेहत से ही आम जन की सेहत दुरुस्ति रह पायेगी। सचिव अंजली अग्रवाल, रचना करारा, शिवानी, अंजू, बानी मिड्ढा, वर्षा आदि उपस्थित रहे।