काम धंधे में हाथ बंटाने को लेकर मिली डांट व ताना के बाद गुस्से में घर से निकला था
मुट्ठीगंज के बारादरीबा घाट के पास यमुना में मिली बॉडी तो मचा कोहराम
PRAYAGRAJ: काम धंधे को लेकर ताना क्या मिला, वह जिंदगी से ही नाता तोड़ दिया। हम बात कर रहे हैं अभिषेक कुमार गुप्ता (30) की। गुस्से में वे 25 जनवरी को घर से निकला तो लौटकर नहीं आया। चौथे दिन शुक्रवार को उसकी बॉडी बारादरीबा के पास यमुना में मिली। जेब में मोबाइल और मिली आईडी से पहचान हुई। चूंकि घर वाले सूचना पुलिस को दे रखे थे। लिहाजा मुट्ठीगंज पुलिस उसके घर खबर दी। जानकारी हुई तो परिवार में कोहराम मच गया। घर वाले पहुंचे तो पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
घर पर है मिठाई की दुकान
अभिषेक कोतवाली स्थित रानी मण्डी निवासी आनन्द कुमार गुप्ता का बेटा था। उसके घर पर मिठाई की दुकान है। बताते हैं कि दो भाइयों में छोटा अभिषेक का मन काम धंधे में नहीं लगता था। एक तो बेरोजगारी ऊपर से नशे की लत से घर वाले भी आजिज थे। काम में हाथ बंटाने को लेकर घर वाले कहा करते थे। कहते अपनों द्वारा दिया गया ताना व डांट से वे खफा होकर 25 जनवरी को घर से निकला। गुस्से में निकला तो घर वालों से वे नाता भी तोड़ दिया। मगर परिवार को उसकी काफी फिक्र थी। वह देर रात नहीं लौटा तो सभी तलाश में जुटे। कुछ पता न चलने पर कोतवाली में खबर दी गई। पुलिस भी उसकी खोज में थी। चौथे दिन शुक्रवार को मुट्ठीगंज एरिया के बारादरीबा घाट यमुना में उसकी बॉडी मिली। जेब में मिला मोबाइल तो पानी से खराब हो गया था। मगर आईडी से मालूम चला कि वे कोतवाली रानी मण्डी का है। मुट्ठीगंज पुलिस कोतवाली सूचना दी। कोतवाली से खबर उसके घर भेजी गई। उसकी शादी नहीं थी।
अभिषेक की कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी। घर वालों ने बताया कि वह गुस्से में घर से चार दिन पूर्व निकला था। मौत की वजह सुसाइड है। बॉडी पुरानी थी और बहकर आई थी।
इफ्तेखार अहमद, इंस्पेक्टर मुट्ठीगंज