प्रयागराज (ब्‍यूरो)। योजना आयोग भारत सरकार के पूर्व सदस्य, प्लानिंग बोर्ड छत्तीसगढ़ के पूर्व उपाध्यक्ष एवं गैर सरकारी संस्था उत्थान के संस्थापक डा.दीनाथ तिवारी की प्रतिमा का सोमवार को अनावरण किया गया। उत्थान शम्भूनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी के प्रांगण में स्थापित डा.तिवारी की प्रतिमा का अनावरण उनकी पत्नी शांति तिवारी ने किया। इसके उपरांत उत्थान के अध्यक्ष डा। धीरेंद्र कुमार, सचिव कौशल कुमार, संयुक्त सचिव डा। आरती त्रिपाठी व उनके पुत्र अभिषेक तिवारी, श्रीमती सुषमा मिश्रा, संगीता शुक्ला, कमलेश शुक्ला, वीरेंद्र कुमार तिवारी, शैलेंद्र कुमार तिवारी, प्रकाश कुमार तिवारी, सत्येंद्र देव शुक्ला, भरत जी तिवारी, डा.मनोज तिवारी, उमेश कुमार शुक्ला, राजेश कुमार पांडेय, त्रिवेणी पांडेय, मिथिलेश शुक्ला ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया।

योगदान को किया नमन
अध्यक्ष डा.धीरेंद्र कुमार ने डा.तिवारी के सराहनीय योगदान को बताया। कहा कि डा.तिवारी ने इस संस्था को जब ज्वाइन किया तो यह संस्था बहुत छोटी थी। लेकिन अपने कार्यकाल में इस संस्था को इतना विस्तार दिया कि आज देश भर में इसकी अनेक शाखाएं हैं। बताया कि डा.तिवारी ने घासीदास विश्वविद्यालय का कुलपति रहते हुए उसे ऊंचाइयों तक पहुंचाया। बताया कि डा.तिवारी कहते थे कि प्राकृतिक संसाधनों का इस तरह से इस्तेमाल करें कि जिससे राष्ट्र का निर्माण हो सके। इस दूर दृष्टि के क्रियान्वयन के लिए डा.तिवारी ने गैर सरकारी संस्था उत्थान की स्थापना की। इसके अन्र्तगत उन्होंने अनेकों सराहनीय कार्य किए। शिक्षा के क्षेत्र में शम्भूनाथ इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग की स्थापना की। इसके बाद फार्मेसी, मैनेजमेंट, लॉ, एजुकेशन एवं नर्सिंग के क्षेत्र में कई संस्था खोली। तीन सौ बेड का अस्पताल खोला गया जो दिन प्रतिदिन उन्नति कर रहा है।

सचिव कौशल तिवारी ने कहा कि डा.तिवारी चाहते थे कि संस्था से जो भी जुड़े वह हमेशा के लिए जुड़ा रहा। जिसकी वजह से आज तक कोई भी फेकेल्टी या स्टाफ इस संस्था को छोड़कर कभी नहीं गया। डा.तिवारी का अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त लोगों से घनिष्ठ संबंध रहा। जिसकी वजह से पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम यहां आए और सभी को मार्ग दर्शन दिया। डा.तिवारी की पुत्री संयुक्त सचिव डा.आरती त्रिपाठी ने कहा कि उनके पिता की कर्मठता हम सबके लिए प्रेरणाश्रोत है। संचालन प्रो.नमीर अल हसन ने किया। इस अवसर पर डा.मलय तिवारी, डा.संदर्भ शुक्ला, प्रशांत अवस्थी, प्रो.आशुतोष पांडेय, प्रो.डीपी अग्निहोत्री, प्रो.जेपी मिश्रा, डा.अंशुमान श्रीवास्तव, डा.मनोज कुमार मिश्र, डा.जीपी मिश्रा, प्रो.नरेश अग्रवाल, प्रो.निधि भट्ट, डा.श्वेता रानी, अभिषेक शुक्ला, तरुण त्रिपाठी, केपी तिवारी आदि उपस्थित रहे।