कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने यूपी सरकार के चार साल पूरा होने पर गिनायीं उपलब्धियां
योगी सरकार ने चार वर्ष में रिफार्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म की नीति अपनायी जिससे उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर आई है। यह बात उप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कही। उन्होंने सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि डिपार्टमेंट ऑफ प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री इंटरनल ट्रेड के 187 में से 186 रिफॉर्म किया है। वह उप्र की योगी सरकार के चार साल पूरा होने पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।
प्रदेश ही नहीं प्रयागराज को भी बहुत मिला
उन्होंने कहा कि प्रदेश के साथ प्रयागराज को भी चार साल में बहुत कुछ मिला है। कहा कि 150 करोड़ रुपए का नया एयरपोर्ट के साथ प्रयागराज से वाराणसी सिक्स लेन रोड, 62.56 करोड़ से नारीबारी कोरांव मार्ग पर टोंस नदी पर दो सेतु सहित अनेक आरओबी और फ्लाईओवर बनाए गए हैं। प्रयागराज कुंभ मेला 2019 में 45 प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण 250 करोड़ में कराने का अपने आप में एक अदभुद रिकॉर्ड है। पूरे भारत वासियों सहित विश्व के देशों ने सराहना किया। कई वर्ल्ड गिनीज बुक में रिकार्ड स्थापित हुए है। इस मौके पर डीएम भानुचंद्र गोस्वामी, महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, गंगापार अध्यक्ष अश्वनी द्विवेदी, यमुनापार अध्यक्ष विभव नाथ भारती, विधायक बारा डॉ अजय कुमार, विधायक मेजा नीलम करवरिया, प्रवक्ता दिनेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।