प्रयागराज (ब्‍यूरो)। दबदबा था, दबदबा है, दबदबा बना रहेगा्र कनपटी पर तमंचा तना रहेगा। सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने वाला यह गाना प्रयागराज के चंद युवाओं पर सटीक बैठती है। ऐसे लोगों की ओछी हरकत से महिलाओं का परिवार के साथ भी चलना जहां दूभर हो गया है। वहीं बाग-बगीचे में घूमने गए लोगों की सुरक्षा पर भी बड़ा सवाल हो गया है। हाथ में तमंचा लेकर खुलेआम एक दबंग युवक को धमकी दे रहा है। वहीं, नैनी में पति संग ढाबे पर खाना लेने गई ई-रिक्शा पर बैठकी महिला के साथ कार सवार नशेड़ी युवकों के द्वारा अभद्रता की गई। दोनों ही घटनाओं

का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
हो रहा है। वायरल वीडियो की पड़ताल में पता चला कि सम्बंधित थानों में दोनों ही मामले की तहरीर पीडि़तों द्वारा दी गई है। अब यह बात दीगर है कि पुलिस शुक्रवार की देर शाम तक मुकदमा नहीं दर्ज की थी। स्थिति को देखते हुए कहा जा सकता है कि कार्रवाई नहीं करके अप्रत्यक्ष रूप से ऐसे लोगों के मनोबल को बढ़ाने का काम कर रही है।

'मार देब अबहीं चिथड़ा हो जाब्या
पहला वीडियो नवाबगंज थाना क्षेत्र का बताया गया। इस वीडियो में एक करीब 38 से 40 वर्ष का व्यक्ति हाथ में तमंचा लेकर गांव के पास बाग की तरफ तैश पर पहुंचा। बाग में पहुंचते ही पहले से खड़े एक युवक को गालियां देते हुए वह मारने की खुलेआम धमकी दे रहा है। इतना ही नहीं उस युवक से किसी दूसरे युवक को बुलाने के लिए भी कह रहा है। अचानक तैश में आकर युवक पर तमंचा तानते हुए भी वीडियो क्लिप में दिखाई दे रहा है। तमंचा से लैश उस शख्स के लहजा उसकी दबंग चरित्र को बेनकाब कर रहा है। पड़ताल में पता चला कि तमंचा धारी शख्स जिस युवक को धमकी दे रहा था उसका नाम समीम पुत्र स्व। मोहर अली है। वह थाना क्षेत्र के डाडी पुलिस चौकी एरिया स्थित लकरा गांव का निवासी बताया गया। पीडि़त के जरिए सोमवार को हुई इस घटना की तहरीर भी पुलिस को दी गई है। मगर मामले में आज तक नवाबगंज पुलिस इस मामले में कार्रवाई नहीं कर सकती।

'कैन हलक के अंदर बन गया सिकंदर
शाम के करीब एक और वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर दिखाई दिया। इसमें लक्जरी कार सवार कुछ युवक एक ढाबे के पास रोड पर ड्रिंक कर रहे थे।
कोई कार में पी रहा था तो कोई रोड पर पर खुलेआम कैन ढरक रहा था। सामने थोड़ी दूरी पर ई-रिक्शा में बैठी एक महिला पर कार की लाइट बार-बार जलाते और बुझाते रहे।
उस महिला के पास जा पहुंचा। पहुंचते ही कुछ फफ्ती कसा और कागज सा कुछ फेकर वापस लौट आया।
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा कि इसके बाद महिला बड़ी तेजी के साथ ढाबे के अंदर चली गई। थोड़ी देर बाद वह छिछोरे युवक कार में बैठकर वहां से चले गए।
पड़ताल में मालूम चला कि वायरल वीडियो नैनी मामा भांजा के पास स्थित एक ढाबे का है। महिला पति के साथ ई-रिक्शा से खाना लेने गई थी।
पति ढाबा में खाना पैक कराने गया था। नशेडिय़ों की हरकत के बाद वह ढाबा के अंदर पति को बताने ही गई थी।
महिला मामा भांजा के बगल एक स्कूल के पास की रहने वाली है। छानबीन में मालूम चला वायरल वीडियो रविार का है।
घटना की तहरीर महिला के द्वारा नैनी थाने में दी गई है। मगर पांच दिन बाद शुक्रवार की शाम तक पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर सकी थी।

मामला संज्ञान में है। महिला के द्वारा तहरीर दी गई है। मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी। कुछ लड़के थे जो ड्रिंक करके कुछ मिसविहैव किए हैं। सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है।
यश पाल सिंह, थाना प्रभारी नैनी