प्रयागराज (ब्यूरो)। रिपोर्ट दर्ज कराने वाले रेलवे अधिकारी का आरोप है कि उन्होंने कार्यालय अधीक्षक को अक्टूबर 2021 में बर्खास्त कर दिया था। विभागीय कार्रवाई होने के कारण वह अब उन्हें लगातार धमकी दे रहा है और मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रहा है। वाट््सएप, फेसबुक समेत दूसरे माध्यम से उनकी व उनकी पत्नी की तस्वीर चोरी की। फिर झूठी खबर के साथ से वायरल कर रहा है। इस काम में आरके पांडेय, एएन झा, जो खुद को मीडियाकर्मी बताते हैं, वह भी सहयोग करते हैं। यह भी आरोप है कि कृपाशंकर अपने पूर्व कर्मचारियों व कुछ अराजकतत्वों के साथ एक संगठित गिरोह बनाया है, जो अधिकारियों पर धौंस जमाता है। टीपी ङ्क्षसह व एके पाठक भी इसी गैंग में शामिल हैं। 30 जनवरी की रात आरोपित उनके आवास पर आए और धमकाया कि बर्खास्त कर्मचारी को अगर बहाल नहीं किया गया तो सरेआम गोली मार देंगे। सिविल लाइंस पुलिस ने तहरीर के आधार पर कृपाशंकर शुक्ला, उसके साथी टीपी ङ्क्षसह, आरके पांडेय, एएन झा के खिलाफ छेडख़ानी, आइटी एक्ट, धमकी देने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज किया है और छानबीन कर रही है।