प्रयागराज (ब्यूरो)। शहर के आनंद भवन, खुसरोबाग, त्रिवेणी संगम, कंपनी गार्डन, मनकामेश्वर मंदिर, नैनी ब्रिज, म्यूजियम समेत अन्य पार्कों में युवा सैर सपाटा करते नजर आए। शहर के तमाम होटलों में केक काटा गया। मॉल में भी युवाओं की रौनक रही। हग करने के साथ ही युवाओं ने अपने साथी को चॉकलेट और टेडी बियर और यहां तक आईफोन-13 तक गिफ्ट दिया। वहीं बृहस्पतिवार को 'किस डे मनाया जाएगा। इसे लेकर भी युवाओं ने विशेष तैयारी की है। आखिरी दिन वेलेंनटाइन डे को लेकर भी युवाओं ने अभी से ही होटलों और मॉल्स में अपने लिए टेबल रिजर्व किए है। न्यू कपल ऋषभ और अकांक्षा ने बताते है कि अगर आप किसी अपने को गले लगाते हैं तो इससे आपके भीतर का तनाव दूर होता है।
वैसे हग (गले लगाने) करने के बॉडी पर भी पॉजिटिव असर होते हैं। इस तरह के फिजिकल कांटेक्ट से शरीर में ऑक्सिटोसिन रिलीज होता है, जो अकेलेपन, गुस्से जैसी नकारात्मक भावना से लडऩे में मदद करता है। वहीं सिरोटोटिन का लेवल भी बढ़ जाता है मूड को बेहतर बनाने हुए स्ट्रेस को कम करता है।
वेलेंनटाइन डे कल
प्यार भरे सप्ताह का समापन सोमवार को 'वेलेंनटाइन डेÓ के साथ होगा। इसे लेकर युवाओं और शादीशुदा जोड़ों में क्रेज है। वहीं रविवार को 'किस डेÓ मनाया जाएगा।
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK