साइबर शातिरों ने बताया न्यू इयर पार्टी को ठगी के लिए हथियार, टिकट बिक्री से दे रहे झांसा
पार्टी के स्पांसर ने की पुलिस ने शिकायत, दैनिक जागरण आई नेक्स्ट को पड़ताल में सब फर्जी मिला
प्रयागराज (ब्यूरो)। शुक्रवार को एक कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। संयोग से यह ईटऑन के ओनर मोहम्मद नफीस के पास भी पहुंच गया। कार्ड देखकर वह चौंक गये क्योंकि उस पर उनकी फर्म का लोगो लगा हुआ था। फर्म को प्रोग्राम का स्पांसर बताया गया था। उनके पास तमाम फोन आने शुरू हो गये। उन्होंने अपने स्तर से चेक किया तो पता चला कि उनकी जानकारी में ऐसा कोई प्रोग्राम है ही नहीं। किसी ने उनसे इस संबंध में सम्पर्क भी नहीं किया है। उन्होंने अपने स्तर पर पड़ताल शुरू कर दी। इधर, दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के हाथ यह कार्ड लगा तो रिपोर्टर ने अपने स्तर पर पड़ताल शुरू कर दी। कार्ड पर द ग्रैंड गाला नाइट पार्टी मेंशन था। इसका आयोजन 31 दिसंबर को बोट क्लब पर स्थित त्रिवेणी दर्शन में किया जाना बताया गया था। कार्ड पर प्रत्येक व्यक्ति के इंट्री की दर भी बतायी गयी थी। इंट्रोडक्ट्री रेट 849 रुपये बताया गया था और ऑफर रेट 499 रुपये बताया गया था। इसमें फ्री गिफ्ट कूपन का ऑफर भी किया गया है। कार्ड को भरोसेमंद बताने के लिए बुक माई शो के लोगो का भी इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा पेटीएएम इनसाइडर का लोगो भी इस्तेमाल किया गया है।
मैं तो खुद फोन आने से परेशान हूं
कार्ड से रिपोर्टर को त्रिवेणी दर्शन का पता मिला तो वह वहां पड़ताल करने के लिए पहुंच गया। वहां मैनेजर ने जो कुछ भी बताया वह हैरान करने वाला था। मैनेजर का कहना था कि यहां 31 दिसंबर को कोई पार्टी ऑर्गेनाइज नही हो रही है। मैनेजर बोला, मैं तो खुद सुबह से आने वाली कॉल को लेकर परेशान हो गया हूं। हमारे यहां न तो 31 को कोई पार्टी हो रही है और न ही किसी ने पार्टी के लिए इस वैन्यू को बुक कराया गया है। यह सुनकर रिपोर्टर को समझ में आ गया कि शातिरों ने पब्लिक का पैसा ऐंठने के लिए जाल बिछा दिया है। पब्लिक इसमें फंसने भी लगी है, शायद इसी वजह से ज्यादा क्वैरी सामने आ रही है। इसके बाद रिपोर्टर ने मनोरंजन कर विभाग के दफ्तर में दस्तक दी। यहां पूछताछ में पता चला कि ऐसी किसी पार्टी के लिए कोई आवेदन ही नहीं पहुंचा है। रिपोर्टर ने कार्ड पर दिये गये ह्वाट्सएप नंबर पर कॉल लगायी तो पहली बार कोई रिस्पांस नहीं आया। दोबारा करने पर सिग्नल ही आना बंद हो गया।
सौ से अधिक कॉल आ चुकी है। हमारे यहां न्यू इयर पर पार्टी के लिए कोई बुकिंग नहीं है। कॉल करने वाले लोग टिकट बुक कराने की बात करते हैं। मुझे लगता है कि यह साइबर शातिरों का खेल है और सभी को इससे सतर्क रहना चाहिए। हम तो अपनी तरफ से लोगों को सावधान कर रहे हैं। न जाने कितने लोग शातिरों का शिकार बन भी चुके होंगे।
डीपी सिंह, मैनेजर त्रिवेणी दर्शन बोट क्लब
इसकी सूचना हमारे पास पहुंच चुकी है। हम पता लगा रहा है कि पार्टी के ऑर्गनाइजर कौन लोग हैं और उनका मकसद क्या है? अभी तक कोई ऐसा सामने नहीं आया है जिसने फ्रॉड हो जाने की शिकायत की हो। हो सकता है कि टिकट बुक कराकर लोग निश्चिंत हों और पार्टी के दिन धोखा मिलने पर शिकायत लेकर सामने आवें। तहकीकात की जा रही है। अपील है कि लोग इस तरह के आयोजन में शामिल होने से पहले पूरी जानकारी हासिल कर लें।
राजीव कुमार तिवारी प्रभारी साइबर थाना, प्रयागराज
मेरे ब्रांड का लोग स्पांसर के रूप में कार्ड पर इस्तेमाल किया गया है। मेरा इस इवेंट से दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है। मुझे इसका पता भी तब चला जब लोगों ने सीधे मुझसे क्वैरी शुरू कर दी। मैने पब्लिक को ठगी से बचाने के लिए साइबर थाने की टीम को सूचित कर दिया है।
मो। नफीस ओनर, इट ऑन