प्रयागराज (ब्‍यूरो)। नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया अब जोर पकडऩे लगी है। इसके साथ ही प्रशासन की तैयारियां भी अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। निर्वाचन विभाग की तरफ से प्रत्याशियों को दिये जाने वाले सिंबल की लिस्ट भी तैयार कर ली है। नेशनल और स्टेट लेबल की पार्टियों के सिंबल तो सेम होंगे लेकिन निर्दलियों को दिये जाने वाले सिंबल बेहद इंट्रेस्टिंग होंगे। मेयर पद के लिए 38 प्रत्याशी मैदान में आ जाने पर प्रशासन के सामने कोई चैलेंज नहीं आएगा लेकिन इसके बाद संख्या में इजाफा होने पर प्रशासन को अपनी व्यवस्था नए सिरे से परखनी होगी। वैसे आशंका भी नहीं है कि यह आंकड़ा पार होगा। अपनी तैयारियों से निर्वाचन विभाग ने प्रत्याशियों को मैदान में उतरने के समय तलवार से लेकर हथौड़ा तक सिंबल देने का फैसला लिया है।

शहनाई भी होगी चुनाव चिन्ह
नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों को आवंटित किये जाने वाले सिंबल की पूरी सूची जारी हो चुकी है। अगले दस दिनों में फाइनल हो जाएगा कि कौन कौन मैदान में आ रहा है। कौन निर्दल मैदान में आ रहा है और कौन पार्टी का प्रत्याशी बनकर। राष्ट्रीय पार्टियों के लिए कोई समस्या नहीं है लेकिन निर्दल प्रत्याशियों के लिए चुनाव चिन्ह चूज करना बड़ा काम है। कौन सा निशान उनकी तैयारी और पर्सनैलिटी के साथ मैच करेगा, प्रत्याशी इसे भी वर्कआउट कर रहे हैं। प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थक शहनाई चुनें या फिर हथौड़ा अथवा शंख निशान के साथ आगे बढ़ें, इस पर मंथन में लगे हुए हैं। प्रत्याशियों का पत्र तैयार किया जा रहा है तो इसे भी ठोक बजाकर चेक किया जा रहा है। कुछ तो इसके लिए ज्योतिष का भी सहारा ले रहे हैं कि कौन सा सिंबल उनके ग्रहों की चाल के अनुरूप होगा।

मेयर के लिए 38 सिंबल निर्धारित
उप जिला निर्वाचन अधिकारी जगदंबा ङ्क्षसह ने बताया कि नगर निगम में महापौर तथा नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए कुल 38 प्रतीक जारी किए गए हैं। इनमें शटल, अनार, दमकल, भगोना, पानी की बोतल, स्कूल बैग, हल, रेल का इंजन, अलाव और आदमी, पानी का नल, ऊन का गोला, कंघा, टेबल लैंप, गुल्ली-डंडा, छत का पंखा, फरसा, केला का पेड़, गदा, चिडिय़ा का घोसला, जीप, पहिया, टेबिल फैन, फूल और घास, फसल काटता किसान, कुर्सी सहित डाइङ्क्षनग टेबल, लड़का लड़की, हथौड़ा, सितारा, शहनाई, स्कूटर, सरौता, सुराही, सैनिक, शंख, रिक्शा, तलवार, लट्टू, वायुयान, वृक्ष चुनाव चिन्ह शामिल हैं।

नगर पंचायतों में 30 सिंबल
इसी तरह नगर निगम में पार्षद तथा नगर पंचायतों में सदस्य पद के निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए कुल 30 प्रतीक जारी किए गए हैं। इसमें अनाज ओसाता किसान, ओखली, आम, इमली, उगता सूरज, खजूर का पेड़, खड़ाऊं, कलम और दवात, गमला, कार, गाजर, किताब, गुलाब का फूल, ढोलक, नाव, कुल्हाड़ी, घंटी, केला, चश्मा, तरकस, छाता, तराजू, झोपड़ी, ताला-चाबी, तोप, त्रिशूल, मुकुट, ड्रम, डमरू, धान का पौधा चुनाव चिन्ह को रखा गया है। विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों को उनके दल का ङ्क्षसबल मिलेगा, जिसके हिसाब से पार्टी का प्रतीक उन्हें आवंटित होगा। प्रतीकों की सूची राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार की ओर से जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजा गया है।