प्रयागराज (ब्यूरो)। पाण्डेय गुट की अध्यक्ष छाया शुक्ला, प्रांतीय कार्यकारी मंत्री सत्यशंकर मिश्र व महामंत्री रामेश्वर प्रसाद पाण्डेय ने गुरुवार को अपर मुख्य सचिव (एसीएस) माध्यमिक शिक्षा एवं निदेशक से मिलकर इन शिक्षकों के वेतन का मुद्दा उठाया। बताया कि चार माह से वेतन नहीं मिलने से उनके परिवार को आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ रहा है। नियमित वेतन व्यवस्था के लिए बार-बार मांग किए जाने पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में चेतावनी दी गई है कि दो दिन में वेतन निर्गत करने का आदेश नहीं दिया तो 11 जुलाई को समग्र शिक्षा के सभी विद्यालयों में ताला लगाकर शिक्षक, प्रधानाचार्य व कर्मचारी अपने-अपने मुख्यालय पर उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
शिक्षा निदेशक को भेजा पत्र
इसके अलावा भड़ाना गुट के अध्यक्ष सुनील कुमार भड़ाना व प्रांतीय महामंत्री डा। रविभूषण ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को इसी मुद्दे पर पत्र भेजा है। कहा है कि मुख्यमंत्री की 100 दिन की कार्ययोजना में अनेक कार्य पूर्ण किए जा रहे हैं, लेकिन नए वित्तीय वर्ष में भी समग्र शिक्षा के विद्यालयों के शिक्षकों में समस्या विद्यमान है। उन्होंने मांग की है कि संकट को देखते हुए तत्काल ऐसी व्यवस्था की जाय कि प्रत्येक माह की एक तारीख को नियमित रूप से इन शिक्षकों को भी वेतन मिल सके।